महासमुन्द

अमरकोट राशन वितरण में गड़बड़ी, जांच के आदेश
05-Jan-2024 3:26 PM
अमरकोट राशन वितरण में गड़बड़ी, जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जनवरी।
जिले के सरायपाली क्षेत्र के ग्राम अमरकोट के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में विक्रेता के द्वारा चावल वितरण में किए गए गड़बड़ी को लेकर जिला खाद्य अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खाद्य निरीक्षक सरायपाली को जांच के लिए पत्र लिखकर तीन दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं। 

जानकारी अनुसार ग्राम अमरकोट के राशन कार्डधारी हितग्राहियों ने शिकायत की थी कि विक्रेता के द्वारा कार्डधारियों को प्रतिमाह बराबर राशन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें कभी राशन के बदले नगदी पैसा थमाया ताजा है तो कभी कभी फिंगरप्रिंट लेकर हितग्राहियों को राशन तक नहीं दिया जाता है। इसके अलावा समय पर राशन दुकान न खुलने, माह के 15 तारीख के पश्चात राशन वितरण करने, शक्कर का शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 17 के बदले 20 लेने, राशन के बदले पैसे देने का भी आरोप गांव वालों ने लगाया था। 

जिला खाद्य आधिकारी ने इस शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं। इससे ग्रामीणों में हर्ष है व अधिकारी का आभार व्यक्त किया है। 
अधिकारी ने कहा है कि ग्रामीणों की शिकायत अनुसार दिसंबर माह में दर्जनों उपभोक्ताओं के अंगूठे का निशान लेकर उन्हें राशन नहीं दिया गया है। ऐसी अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news