महासमुन्द

संगम को पीएचडी, उच्च शिक्षा यूएसए में
05-Jan-2024 3:37 PM
संगम को पीएचडी, उच्च शिक्षा यूएसए में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 जनवरी। संजय कानन के समीप बागबाहरा रोड निवासी संगम उर्फ सौरभ पिता सुभाष गिरी गोस्वामी खम्हारमुड़ा वाले को वैज्ञानिक और अनुसंधान अकादमी गाजियाबाद यूपी से पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्होंने डॉ.शिव प्रकाश रामलिंगम के सुपरविजन में सीएसआईआर. आईजी आईबीए इंस्टिट्यूट ऑफ  जिनोमिक्स एंड इंटेग्रेटिव बॉयोलॉजी मथुरा रोड कैम्पस नई दिल्ली से इसे पूर्ण किया। वे 5 साल से सिकलिन बीमारी पर रिसर्च कर रहे थे।

आगे की पढ़ाई के लिये वे वीसीयू (वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी) यूएसए जाएंगे। इस उपलब्धि का श्रेय संगम ने अपने पिता सुभाष गिरी, माता ईश्वरी देवी गोस्वामी व परिवार को दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news