महासमुन्द

13 बाइक संग गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार
05-Jan-2024 4:26 PM
13 बाइक संग गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

 घूम-घूम कर करते थे  चोरी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जनवरी।
महासमुंद पुलिस ने 13 मोटर सायकल के साथ गिरोह के 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपी  महासमुंद के अलग-अलग स्थानों में घूम-घूम कर वाहन की चोरी करते थे ।

ज्ञात रहो कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह द्वारा चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ बिक्री सहित मोटर सायकल चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर सायबर सेल की टीम लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगों एवं मोटर सायकल चोरी की पता तलाश की जा रही थी कि सायबर सेल टीम को 4 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि फिरोज उर्फ जावेद साकिन वार्ड नम्बर 04 नयापारा महासमुंद व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने हेतु घूम रहा है। 

मुखबिर सूचना पर थाना कोतवाली व सायबर सेल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर घेराबंदी कर संदेही फिरोज उर्फ जावेद को नयापारा महासमुंद में पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथी गोलू, फिरोज, अबदुल, भैरूनाथ, तुलसी एवं शाहिल के साथ मिलकर महासमुंद क्षेत्र के सिद्ध बाबा, कोसरंगी, बागबाहरा रोड, शंकर नगर महासमुंद, घोड़ारी, सुमीत बाजार के पास, परसकोल रोड, मोंगरा, रेल्वे स्टेशन के पास, अमृत ज्वेलर, कांग्रेस चौक के पास, खरोरा राइस मिल के पास, जिला अस्पताल महासमुंद, सोरिद रोड से विभिन्न कम्पनियों का मोटर सायकल चोरी करना व चोरी के मोटर सायकलों को अपने-अपने घर में रखना बताया। 

पुलिस ने सभी संदेहियों का पता तलाश कर पकड़ा। पूछताछ में सभी ने अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल चोरी कर अपने-अपने पास रखना बताया। जिस पर आरोपी फिरोज खान नयापारा महासमुंद की निशानदेही पर 1  मोटर सायकल, 2 डिस्कवर, 1 एक्टीवा, गोलू उर्फ युवराज यादव महासमुंद से 1 हीरो होण्डा एसएस,1  एक्टीवा,  1  सुपर एक्सेल, फिरोज खान  से 1  पल्सर मोटर सायकल, भैरूलाल लोहार  महासमुंद से 1  होण्डा लिवो, 1  एचएचएफ डिलक्स, तुलसीराम लोहार महासमुन्द से 1 सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल, साहिल कुरैशी महासमुंद से 01नग पैशनप्रो, 1  पल्सर समेत संयुक्त रूप से 13 मोटर सायकल कुल जुमला कीमती 7 लाख, 50 हजार रुपए जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुंद में धारा 41-1़4 जाफौए379 भादवि के तहत कार्रवाई की गई।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news