महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में अलुमिनी एसोसिएशन की आमसभा
22-Feb-2024 2:08 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में अलुमिनी एसोसिएशन की आमसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22फरवरी। कल 21 फरवरी को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के अलुमनी एसोसिएशन द्वारा सत्र 2023-24 के आम सभा में नए पदाधिकारियों का मनोनयन डॉ अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य एवं संरक्षक दाऊलाल चंद्राकर अध्यक्ष, डॉ रीता पांडेय संयोजक, डॉ दुर्गावती भारतीय सचिव, डॉ मालती तिवारी सहसंयोजक, अजय राजा कोषाध्यक्ष, खिलावन बघेल सहसचिव के संयोजन में किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। स्वागत गीत आकाश ने प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में संजय एक्का अलुमनी, भीमेश्वरी, मनोज ने गीत एवं गुलाब ने कविता पाठ किया। डॉ अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य ने स्वागत भाषण में कहा कि अलुमनी की इस तीसरी आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन है। आपका विगत सत्र में योगदान हेतु धन्यवाद एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

इसके बाद तत्कालीन अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर ने सत्र 2021 से 24 अपने कार्यकाल के उपलब्धियों का प्रतिवेदन पाठन करते हुए महाविद्यालय में अकादमी एवं अधोसंरचना निर्माण में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। साथ ही इस बात की अपेक्षा की कि भविष्य में भी पूर्व पदाधिकारियों का सहयोग मिलता रहेगा। मालूम हो कि दाऊलाल चंद्राकर पिछले पांच सालों से कालेज के अलुमिनी एसोसिएशन में अध्यक्ष पर का बखूबी निर्वहन किया है। अत: इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने पूर्व पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  महाविद्यालय में महाप्रभु वल्लभाचार्य की मूर्ति क्रय हेतु 30 हजार रुपए दान देने वाले विराज चंद्राकर को भी सम्मानित किया गया। जानकारी अनुसार विराज चंद्राकर ने अपने पिता राजेंद्र चंद्राकर की स्मृति एवं सम्मान में उक्त राशि दान में दी है। सभा के दौरान अलुमनी एसोसिएशन ने विराज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इसल दौरान डॉ.दुर्गावती भारतीय ने सत्र 2023-24 के आय-व्यय की समीक्षा की एवं नैक मूल्यांकन के समय अलुमनी सदस्यों के योगदान पर सहयोग पर चर्चा की। तत्पश्चात सर्वसम्मति से सत्र 2024 से 27 हेतु नए पदाधिकारी का मनोनयन किया गया जिसमें अध्यक्ष अमृत चोपड़ा, उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर, सचिव डॉ दुर्गावती भारतीय, सहसचिव मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय राजा का मनोनयन हुआ। बताया गया कि प्रबंध कार्यकारिणी हेतु एक बैठक आहुत कर सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा।

  पदाधिकारियों के मनोनयन उपरांत उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में तीन स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता प्रमोद कुमार को रवि वि वि की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय अलुमनी समिति अध्यक्ष ने मोमेंटो से सम्मानित किया। कार्यक्रम में अलुमनी सेवन लाल चंद्राकार, मंजू शर्मा, रत्नेश सोनी,अजय थवाईत, खिलावन बघेल, विक्रम, प्रीतम लाल विश्वकर्मा, डॉ अब्दुल करीम, भारती सोनी, गुलाब कुमार, योगेश कुमार, तरुण कुमार, चेतेश्वरी, लक्ष्मण पटेल, सरिता तिवारी, महेंद्र जैन, अनिल शर्मा, पारस चोपड़ा, प्रकाशमणि,  आनंदराम, दिलीप कृष्णानी, राकेश झाबक, उत्तरा विदानी, दुर्गा साहू, हुलसी साहू, प्रशांत श्रीवास्तव, यतींद्र, प्रभा, गुप्तेश, दिग्विजय, चमन,तरुण,निलेश कुमार, भरत साहू, कमल, इमरान, ईश्वर चंद्राकर, पवन पटेल, विजय चौहान, प्रदीप साहू, संदीप दीवान आदि उपस्थित थे।

 उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में करुणा दुबे, डॉ आर के अग्रवाल, डॉ नीलम अग्रवाल, राजेश्वरी सोनी,सीमा रानी प्रधान, प्रियंका सोनवानी, मृणाली चंद्राकर, नरेश मिरी, आशुतोष गोस्वामी, मुकेश पेंदरिया, परवीन करीम, शिवानी तावेरकर, रंजीत पटेल की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार राजा एवं आभार प्रदर्शन डॉ रीता पांडेय संयोजक अलुमनी समिति ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news