महासमुन्द

सीजी बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 -10वीं 2 से, बगैैर प्री बोर्ड के सीधे परीक्षा देंगे बच्चे
29-Feb-2024 3:04 PM
सीजी बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 -10वीं 2 से,  बगैैर प्री बोर्ड के सीधे परीक्षा देंगे बच्चे

इस बार 3 से 5 किमी दूरी के बीच एक परीक्षा केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 फरवरी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं  1 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही है।  लेकिन इस बार तैयारियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा नहीं ली गई है। यह एक तरह से बोर्ड की ही तरह होता है। यदि प्री बोर्ड के किसी विषय में विद्यार्थी फेल होता है, तो शिक्षक इसकी समीक्षा कर उक्त विद्यार्थी की ओर और भी अधिक ध्यान देते हैं। बच्चों के मन में पढ़ाई का भय दूर करने के लिए भी यह परीक्षा ली जाती है। ऐसे में परीक्षार्थियों को सीधे ही बोर्ड परीक्षा देनी होगी। प्री बोर्ड आयोजित नहीं होने की वजह से पहली बार बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों के मन में अनेक सवाल उठ रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा में किस तरह के प्रश्न आते होंगे। कुछ बच्चों ने कोचिंग ट्यूशन आदि के जरिए तैयारियां पूर्ण कर ली है लेकिन गरीब परिवार के बच्चे बोर्ड की आइडिया से बेखबर हैं। इसके बावजूद शिक्षा विभाग का दावा है कि इस बार भी रिजल्ट अच्छा आएगा। 

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में इस साल वीकली और मंथली टेस्ट लिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार समय के अभाव के चलते माशिमं ने ही प्री बोर्ड नहीं लेने का फैसला लिया था। अधिकारियों का कहना है कि अभी हाल में हुई अद्र्धवार्षिक परीक्षा की समीक्षा की गई जो कि 80 प्रतिशत कोर्स से परीक्षा ली गई थी। इसका परिणाम अच्छा रहा। ऐसे में विद्यार्थियों पर ज्यादा बोझ न हो, इसे ध्यान में रखते हुए प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है। लेकिन माशिम ने स्कूलों को अपने स्तर पर प्री बोर्ड लेने के लिए स्वतंत्र रखा था। लिहाजा किसी भी स्कूल ने इसमें रुचि ही नहीं दिखाई। जिन स्कूलों की अद्र्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम अच्छा नहीं आया है, उनमें अतिरिक्त कक्षा लगाए जा रहे थे।

जानकारी अनुसार प्रायोगिक परीक्षा के रिकॉर्ड को स्कूल प्रशासन को छह महीने तक संभालकर रखना होगा। इसके लिए निर्देश भी पूर्व में जारी किए गए थे। कई स्कूल प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी समय पर बोर्ड कार्यालय को नहीं भेज पाते हैं, जिससे परिणाम बनाने में दिक्कतें आती है। प्री बोर्ड परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी कर रहे बच्चों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने का तरीका मिल जाता है। शिक्षा विभाग के सहायक संचालक नंदकुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 114 केंद्रों में इस बार बोर्ड परीक्षा होंगी।

इस बार 5 जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल, 5 तहसील स्तर का उडऩदस्ता दल का गठन किया है। कक्षा दसवीं में इस बार 1413, बारहवीं में 10467 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार 3 से 5 किलोमीटर दूरी के बीच एक परीक्षा केंद्र हैं। फलस्वरूप नए परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news