महासमुन्द

शहर में चार स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था
29-Feb-2024 3:11 PM
 शहर में चार स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था

 नपाध्यक्ष, सीएमओ, यातायात पुलिस ने बैठक के बाद किया चिन्हांकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,29 फरवरी। शहर के सडक़ों पर अब बाइक, कारए आदि वाहने खड़ीं होंगी तो यातायत शाखा पुलिस की क्रेन से ऐसे वाहनों को उठाकर जब्ती कर चालानी की कार्रवाई करेगी। कल बुधवार को नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों,

अधिकारियों, व्यापारियों और यातायात पुलिस के साथ बनी सहमति पर टीम ने शहर के अंबेडकर चौक ओव्हरब्रिज के नीचे, पोस्ट आफिस के सामने पुराने कांजी हाउस, बिन्नी बाई सब्जी बाजार तथा महामाया मंदिर के पास के खाली पड़ी जगह को वाहन पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हांकित किया है। जहां आगामी माह से वाहन पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया कि नागरिकों को आदत में सुधार के लिए फिलहाल मुनादी कराकर जागरूक किया जाएगा।

मालूम हो कि आम बाजार, सराफा बाजार, सब्जी बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं। शहर के हृदय स्थल के रूप में मशहूर इन बाजारों में पार्किंग की समस्या से नागरिक परेशान रहते हैं। जिससे निजात के लिए पालिका ने अस्थाई पार्किंग स्थल का चयन किया है। इसमें दोपहिया व चारपहिया व छोटी मालवाहक वाहन बड़ी संख्या में खड़े किए जा सकते हैं। पार्किंग की समस्या के

नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने साथ शहर में खरीद के लिए आने वाले समस्त नागरिकों और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि पालिका और यातायात पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित करने व्यवस्था बनाई है। इस व््यवस्था का अनुशरण करते हुए अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ी कर पालिका यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

समाधान के लिए बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, यातायात प्रभारी एसडीओपी घनेन्द्र ध्रुव, पालिका के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। जिसमें पार्किंग स्थल का चयन करते हुए मौका निरीक्षण किया गया।

 

 इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, एसडीओपी ध्रुव, सभापति पवन पटेल, निखिलकांत साहू, हफीज कुरैशी, सीएमओ टॉमसन रात्रे, राजस्व अधिकारी अनीश ठाकुर, अतिक्रमण प्रभारी चन्द्राकर, वाहन प्रभारी दिलीप, यातायात प्रभारी घनेन्द्र ध्रुव मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news