महासमुन्द

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
29-Feb-2024 3:17 PM
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

महासमुंद,29फरवरी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने कल अपराह्न समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना अंतर्गत समर्थन मूल्य में बेचे गए समस्त पंजीकृत किसानों को अनिवार्य पंजीयन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने धान बेचा है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि से अनिवार्यत: जोड़े और उनका ईकेवाईसी भी पूर्ण करें। इसके लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति और वन पट्टाधिकार प्राप्त किसानों को भी इस योजना से जोड़ेे। कलेक्टर ने राशन कार्ड नवीनीकरण के संबंध में शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा जारी एप्प के माध्यम से पंजीयन करें तथा रोजगार सहायकों का विशेष सहयोग लें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए हैं।

 बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दर्ज अतिक्रमण प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के संबंध में प्राथमिकता के साथ करें। साथ ही कहा कि हर विकासखण्ड मुख्यालय में दो प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित किए जाएं। आगामी मार्च को देखते हुए विभागों को जारी आबंटन के अनुरूप बजट की राशि को नियमानुसार खर्च करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को रूबेला और खसरा टीकाकरण के लिए बच्चों की सूची आंगनबा?ी केन्द्रों से लेने के निर्देश दिए है ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण न छूटे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि श्रम विभाग अंतर्गत मिनी महतारी योजना के लिए अधिकाधिक पंजीयन कराकर लाभ दिलाएं। उन्होंने विभागों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए पीपीईएस सॉफ्टवेयर में अपडेशन के निर्देश दिए। साथ ही आरटीआई पोर्टल में भी विभागों को ऑनलाईन जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समय.सीमा पत्रकों की समीक्षा की और निराकरण के निर्देश भी दिए। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना, जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक,अपर कलेक्टर रवि साहू,अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, सृष्टि चंद्राकर सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news