महासमुन्द

वल्ल्भाचार्य कॉलेज में सत्रांत पुरस्कार वितरण समारोह
01-Mar-2024 4:33 PM
वल्ल्भाचार्य कॉलेज में सत्रांत पुरस्कार वितरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,1 मार्च।
गुरुवार को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के विवेकानंद सभागार में सत्रांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद, प्रो.अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि अमृत चोपड़ा, पवन पटेल, महेश मक्कड़, गौकरण साहू,राजकुमार राठौर,मनीश शर्मा, मंगेश टांकसाले, विक्रम ठाकुर, जतीन रूपरेला,कुशल ठाकुर,सी खलको कार्यक्रम संयोजक, अजय राजा कार्यक्रम सहायक, दिलीप लहरे क्रीडा अधिकारी के संयोजन में किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना सेहुआ। स्वागत भाषण एवं प्राचार्य प्रतिवेदन पठन डॉ अनुसुइया अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद इस जिले का अग्रणी महाविद्यालय में जिसमें लगभग प्रत्येक वर्ष 5000 विद्यार्थी अध्ययनरत् है। डॉ. अग्रवाल द्वारा प्राचार्य प्रतिवेदन में विश्वविद्यालय में द्वारा जारी प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं, क्रीड़ा क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों, एनसीसी एवं एनएसएस में स्थान प्राप्त छात्र.छात्राओं को बधाई दी।

मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित होकर उपलब्धियां प्राप्त करने हेतु तत्पर रहते हंै। कला, साहित्य एवं क्रीड़ा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले एवं अन्य विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक ने महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निमार्ण हेतु विधायक निधि से राशि 10 लाख रुपए की घोषणा की। उनके द्वारा छात्र जीवन में कलम पेन का महत्व बतलाते हुए सभी छात्र.छात्राओं को कलम पेन उपहार स्वरूप भेंट किया।

पुरस्कार वितरण की कड़ी में महाविद्यालय के अलुमनी एवं पूर्व तथा वर्तमान अधिकारियों, सदस्यों डॉ ज्योति पांडे पूर्व प्राचार्य, डॉ अनिल कुमार खरे पूर्व प्राचार्य, डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डॉ जया ठाकुर,डॉ मालती तिवारी, डॉ रीता पांडे, डॉ दुर्गावती भारतीय,संजय बंसल, जयश्री पंचागम,नंदनी ध्रुव, जितेंद्र कुमार चंद्राकर, पारस चोपड़ा, सरिता तिवारी, डॉ समीक्षा चंद्राकर, प्रताप सोनी, चितेश्वरी साहू, अजय कुमार राजा, मनोज शर्मा ने अपने परिवारजनों की सम्मान एवं स्मृति में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत रजत पदक से सम्मानित किया। 

क्रीडा के क्षेत्र में सेक्टर अंतर महाविद्यालय विजेता क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉल बैडमिंटन अखिल भारतीय एवं पूर्वी क्षेत्रीय प्रतियोगिता 2023-24 एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही एनएसएस, एनसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के वद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news