महासमुन्द

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम
04-Mar-2024 1:31 PM
माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम

महासमुंद, 4 मार्च। शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में अंगना मं शिक्षा के तहत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कक्षा पहली एवं दूसरी में पढऩे वाले बच्चों की माताएं शामिल हुई।

सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में प्रधान पाठक फूलजेन्स लकरा कक्षा पहली एवं दूसरी के माताओं को घरेलू सामग्रियों का उपयोग कर पढ़ाने के तरीके बताएं। सहायक शिक्षक सिल्विया बाघ ने माताओं का स्वागत, अभिनंदन करते हुए माताओं को मनोरंजक तरीके से प्रशिक्षण से जोडऩे के लिए कुर्सी दौड़ कराई गई।

 

 जिसमें प्रथम स्थान जानकी बाई पटेल, द्वितीय स्थान लक्ष्मी मानिकपुरी पर रहीं। बच्चों और उनकी माताओं को सब्जियों का कार्ड एवं बर्तनों वाला गतिविधि कराया गया। जिसमें सभी ने सफलता प्राप्त किया। उसके बाद थाली, सिटी बजाकर उसकी आवाज पहचानने,  कितनी बार सुनाई दी गिनती कर सही उत्तर बताया। सिल्विया बाघ ने माताओं को प्रेरित करते हुए घर में भी बच्चों को घरेलू सामग्रियों का उपयोग कर पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस गतिविधि में बड़ी संख्या में माताएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news