महासमुन्द

सिरपुर मुख्य मार्ग पर दिखा बाघ, वीडियो फैला
09-Mar-2024 2:20 PM
 सिरपुर मुख्य मार्ग पर दिखा बाघ, वीडियो फैला

फुट प्रिंट मिलने की डीएफ ओ ने की पुष्टि 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 मार्च।
कुहरी पड़ाव से सिरपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक बाघ को सडक़ पार करते देखा गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार रात और शुक्रवार को वन अमले ने ट्रेकिंग की। पीढ़ी जलाशय के समीप फुट प्रिंट मिलने के बाद डीएफ ओ पंकज राजपूत ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है। 

मालूम हो कि लगभग 12 साल बाद यहां बाघ देखा गया है। वन विभाग ने गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है।

गौरतलब है कि 7 मार्च को सिरपुर की ओर जा रहे कुछ लोगों ने यह रोमांचक दृश्य देखकर कार दूर ही खड़ी कर दी। इनमें किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसके बाद गुरुवार रात और शुक्रवार को दिन भर डीएफओ पंकज राजपूत स्वयं टीम लेकर उसकी ट्रेकिंग में जुटे रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ को जानकारी दी है कि पीढ़ी जलाशय के पास उसके फुट प्रिंट मिले हैं। हम लगातार ट्रेकिंग कर रहे हैं। श्री राजपूत ने बताया कि संभवत: वह सप्ताह भर पहले से उदंती अभयारण्य से चला होगा। शुक्रवार को उसके लोकेशन का पता  नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि वीडियो देखने पर बाघ व्यस्क लग रहा है। यह भी बताया कि इसके पूर्व 2012-13 के दौरान एक शेर इस क्षेत्र में दिखा था। उसके बाद से कल देखा गयाहै। उन्होंने बताया कि वह इस क्षेत्र का स्थाई नहीं होगा।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघ देखे जाने की पुष्टि होने के बाद महासमुंद, बलौदाबाजार वन मंडल ने क्रमश: 2 और 3  तथा वन विकास निगम ने 2, इस तरह कुल 7 टीमों का गठन किया है। टीमें लगातार ट्रेकिंग कर रही है। इसके अलावा गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सचेत रहने और गांव व आसपास कहीं बिजली के तार लगे हो तो उसे निकालने की सलाह दी जा रही है। बार नवापारा के जंगल में उसके आने की उम्मीद से वन विभाग में खुशी की लहर है। 

वन विभाग द्वारा कोटवारों व वन विभाग के कर्मचारियों के जरिये हर गांवों में मुनादी कर जंगल में न जाने की की अपील के साथ गांव के दोनों छोर में अलाव जलाने की सलाह दी जा रही है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news