महासमुन्द

31 हजार राशन काडों का नवीनीकरण बाकी: तीसरी बार बढ़ी तिथि, 30 अप्रैल तक
18-Mar-2024 4:02 PM
31 हजार राशन काडों का नवीनीकरण बाकी: तीसरी बार बढ़ी तिथि, 30 अप्रैल तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 18 मार्च। उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये शासन ने तीसरी बार राशन कार्ड नवीनीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। अब लोग 30 अप्रैल तक राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकेंगे। मालूम हो कि कल शनिवार को राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि थी। इस बार भी 37 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों का नवीनीकरण कराया जाना था। लेकिन एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में नवीनीकरण संभव नहीं था। कल अंतिम दिन लगभग 6 हजार राशन कार्ड के नवीनीकरण के बाद 31 हजार राशन कार्ड शेष है।

इसे देखते हुये शासन ने डेढ़ माह तक की अवधि बढ़ा दी है। तिथि नहीं बढऩे की स्थिति में 37 हजार राशन कार्डों पर निरस्तीकरण की तलवार लटक रही थी। तिथि बढ़ाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मिली जानकारी के अनुसार कल अंतिम दिन राशन कार्ड नवीनीकरण कराने के लिये च्वाइस सेंटर, राशन दुकानों में उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। कुल 3 लाख 00341 राशन कार्डों में 1 लाख,83 हजार 180 काडों का हितग्राहियों ने स्वयं से नवीनीकरण कराया। जबकि 85 हजार 896 एफपीएस हुआ। आज की स्थिति में 2 लाख 69 हजार 076 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वहीं 31 हजार 265 राशन कार्ड शेष है। जबकि 2 लाख 66 हजार 342 राशन कार्ड के पीडीएफ  प्रिंट हो चुके हैं।

जानकारी मिली है कि अनेक कार्डधारियों का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। कार्डधारी इस समस्या से हलाकान हैं। अब कहा रहा है कि कार्ड का आटो नवीनीकरण के तहत हो जायेगा। यानी उन्हें राशन दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हालांकि इसमें समय लग सकता है। देश के कुछ राज्यों में यह सेवा प्रारंभ हो चुकी है। खाद्य विभाग के मुताबिक सीनियर सिटीजन्स की शासन विशेष सुविधा देने के लिये ही यह सुविधा प्रारंभ कर रही है।

कहा जा रहा है कि अनेक उपभोक्ताओं ने एपीएल कार्ड की जगह बाद में उसे बीपीएल कराया था। वहीं कुछ ने संयुक्त परिवार में रहते हुये बाद में अपना राशन पृथक करा लिया था। ऐसी स्थिति में अलग कराने के पूर्व केवइसी जमा किया था। जो सर्वर में अपलोड हो गया। फलस्वरूप अब नवीनीकरण के लिये थंब लगाते ही कम्प्यूटर में ऑल रेडी आ रहा है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह समस्या केवल हमारे जिले की नहीं। बल्कि राज्य स्तर की है।

मालूम हो कि नई सरकार आने के बाद 25 जनवरी से नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके पूर्व 2 बार राशन कार्ड की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया। पहले 29 फरवरी अंतिम तिथि थी जिसे बाद में बढ़ाकर 15 मार्च किया गया। इसके बाद अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।

आंकड़ों की बात करें तो नवीनीकरण में सबसे पीछे महासमुंद ब्लॉक चल रहा है। जबकि  सबसे आगे सरायपाली ब्लॉक है। महासमुंद में आज की स्थिति में 85 फीसदी, बागबाहरा 87, पिथौरा 89, सरायपाली 93 तथा बसना में 91 प्रतिशत नवीनीकरण का काम हो चुका है। इस तरह जिले में 88.8 फीसदी काम पूर्ण हो चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news