महासमुन्द

वन निगम क्षेत्र में हाथी: दर्जन भर ग्राम अलर्ट
19-Mar-2024 2:10 PM
वन निगम क्षेत्र में हाथी: दर्जन भर ग्राम अलर्ट

महासमुंद, 19 मार्च। वन परिक्षेत्र में पिछले 24 घंटे से एक दंतैल घूम रहा है। ग्रामों अलर्ट जारी कर दिया है। आसपास जंगल क्षेत्रों में रहने वालों को जंगल नहीं जाने की अपील की जा रही है। लंबे समय के बाद दंतैल हाथी के विचरण से एक बार फिर ग्रामीण दहशत में है। वन विकास निगम के अनुसार एक दंतैल रविवार को वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 133, 134, 176 में अमलोर, छतालडबरा, नांदबारू, सुकुलबाय के बीच घूम रहा है। इसके चलते अमलोर, रायकेरा, खमतराई, चुहरी, पासिद, नांदबारू, तालाझर, मरौद, बोरिद, खीरसाली, सुकुलबाय, केशलडीह, छतालडबरा के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। जानकारी मिली है कि इसी क्षेत्र में दो दिन पूर्व ही तेंदुए के हमले से एक मवेशी की मौत हो गई। इसके अलावा बया क्षेत्र में बाघ के मल मिलने की वजह से ग्रामीणों में दहशत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news