महासमुन्द

अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई
19-Mar-2024 2:24 PM
अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 मार्च।
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में स्थित द न्यू पंजाब ढाबा से खरीदी कर शराब विक्रय की पुष्टि होने पर संचालक राकेश मिश्रा (32) के कब्जे की विधिवत तलाशी लिए जाने से 14 जम्मू स्पेशल व्हिस्की पाव कुल मात्रा 2.52 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34-1 ख के तहत जमानतीय प्रकरण कायम किया गया।

इसी प्रकार सारंगढ़ मार्ग में स्थित नवागढ़ में संचालित द इंडियन ढाबा की विधिवत तलाशी लेने पर संचालक मुकेश साहू (26) केकब्जे से मैजिक मोमेंट वोदका बोतल 5 नग मात्रा 3750 उस कीमत 4100 रुपए, मैकडॉवेल नंबर वन बोतल 5 नग मात्रा 3750 उस कीमत 3550 रुपए, बडवाइजर कैन बीयर 2 नग मात्रा 1000 उस कीमत 360 रुपए, सुपर जिप्सी व्हिस्की पाव 101 नग मात्रा 18180 उस कीमत 12120 रुपए, देशी मदिरा प्लेन पाव 98 नग मात्रा 17460 उस कीमत 7840 रुपए कुल जब्त मदिरा मात्रा 41.14 लीटर, कीमत 27970 रुपए की मदिरा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34-1 क, 34-2, 59 क के तहत प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में लिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news