महासमुन्द

सैकड़ों ने दी उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा
20-Mar-2024 3:35 PM
सैकड़ों ने दी उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा

महासमुंद, 20 मार्च। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बागबाहरा के 70 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 904 महिला-पुरुषों ने परीक्षा दी। प्राथमिक शाला लालपुर स्थित परीक्षा केंद्र में देवरानी पूर्णिमा निषाद 50 साल और जेठानी पुन्नी बाई 55 साल ने एक साथ बैठकर परीक्षा दी। इसी केंद्र में बुजुर्ग महिला फंसोबाई पटेल 75 साल ने मैं भी साक्षर कह कर परीक्षा में दी। उक्त जानकारी विकासखंड नोडल अधिकारी बद्रिका ध्रुव ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news