महासमुन्द

मतदान प्रतिशत बढ़ाने जागरुक करने निर्देश
20-Mar-2024 3:39 PM
मतदान प्रतिशत बढ़ाने जागरुक करने निर्देश

महासमुंद,20मार्च। कलेक्टर प्रभात मलिक ने कल दोपहर समय-सीमा की बैठक में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत दिए गए दायित्वों के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन अनिवार्यत: कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्वाचन के लिए स्थापित सभी समितियों को चौबीसों घंटे चालू रखने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर,  उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी टीम, सेक्टर अधिकारी के प्रशिक्षण के लिए भी निर्देशित किया।  कलेक्टर ने कहा कि जिले में निर्वाचन में नियुक्त सभी अधिकारियों का निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण करना सुनिश्चित हो। उन्होंने जिले में स्वीप प्रसार करने तथा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।

इसके लिए शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य विभाग आदि के साथ समन्वय करते हुए कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर निर्भय साहू, रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news