महासमुन्द

नशे में दोस्त ने विवाद के बाद की थी हत्या, बंदी
21-Mar-2024 2:46 PM
 नशे में दोस्त ने विवाद के बाद की थी हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 मार्च
। पुलिस अधीक्षक महासमुंद की कोतवाली टीम ने ग्राम नांदगांव में हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। 
पुलिस के अनुसार मृतक पूनम पटेल और उसके दोस्त प्रेम जांगड़े ने पहले तो छककर शराब पी और उसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ तो आवेश में आकर मित्र ने पूनम को पहले तो हाथ के मुक्के से मारा। इस पर उसके मुंह से खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।  इसी बीच पाकिट में रखे ब्लेड नुमा कटर को निकालकर आरोपी ने पूनम पटेल का गला काटा और उसके मर जाने की पुष्टि होने के बाद शव को छुपाने की नीयत से अपने कन्धे पर उठाकर तालाब के बीचों बीच ले गया। नशा अधिक होने के कारण शव को कंधे पर ले जाते आरोपी तालाब में एक-दो बार गिरा भी। आखिर में आरोपी ने मृतक के शव को घसीटते हुए बेशरम की झाडिय़ों तक पहुंचाया और फेंक दिया। आरोपी ने अपना अपराध पुलिस के सामने स्वीकार किया और बताया कि वारदात के वक्त पहने खून लगे कपड़े जला दिए।

इस तरह पुलिस ने नांदगांव हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गांव के प्रेम जांगड़े ने शराब के नशे में अपने दोस्त पूनम की हत्या की है। घटना की सूचना मिलने के चंद घंटे के भीतर महासमुंद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

थाना महासमुंद एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई का विवरण इस तरह है कि प्रार्थी सुरेश पटेल वार्ड नं 05 नांदगांव जिला महासमुंद भगवती राइस मिल में कुली मजदूरी का काम करता है। उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बहू है। छोटे बेटे की शादी नहीं हुई है। उसका छोटा बेटा पूनम पटेल भी भगवती राइस मिल बेलसोंडा में काम करता है। पिता की छुट्टी रोज रात करीबन 8 बजे होती हैऔर पूनम की छुट्टी शाम 5 बजे हो जाती है। 

घटना दिनांक 18 मार्च को भी करीब 5 बजे शाम को पूनम पटेल राईस मिल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिये निकला था। रात 8 बजे पिता जब घर लौटे तब तक पूनम पटेल वापस घर नहीं आया था। घरवालों के बताने के बाद वह तुरंत अपने बेटे को खोजने के लिए निकल गया और करीबन 11 बजे रात्रि तक खोजने के बाद नहीं मिलने पर घर वापस आ गया। 

किसी तरह रात कटते ही सुबह से पूनम की खोजबीन फिर से शुरू हुई और सुबह 7 बजे पूनम को खोजने के लिये पिता निकल पड़ा। उन्होंने देखा कि फ तौव्वा तालाब के पास काफी लोगों की भीड़ जमा है। पास जाकर देखा तो उसका बेटा पूनम पटेल शव था, जो तालाब के बीचों-बीच बेशरम की झाडिय़ों में नग्न अवस्था में चित्त हालत में जमीन पर पडा हुआ था। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुंद में अपराध धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देषित किया। पुलिस की टीम ने घटना स्थल मौका पहुंच कर घटना निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित कर छोटी सी छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधि, भूमि बटवारा संबंधी तथा मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया। 

जांच के दौरान पता चला कि मृतक रात्रि में लगभग 9:30 बजे पानी पाउच, डिस्पोजल, चखना लेने गांव के बिहारी दुकान में प्रेम जांगड़े के साथ खरीदने गया था। मृतक को आखरी बार प्रेम जांगड़े के साथ देखने से प्रेम जांगड़े पर संदेह होने पर पुलिस की टीम के द्वारा प्रेम जांगडे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बारीकी से पूछताछ  करने पर सब कुछ बता दिया। 

आरोपी के बयान के मुताबिक मृतक पूनम पटेल के साथ उसने बिहारी दुकान से चखना, डिस्पोजल, पानी पाउच लेकर गांव के फतौव्वा तलाब के पास शराब पीने के लिए गा। वहां दोनों ने छककर शराब पी। शराब पीने के दौरान दोनों में आपसी विवाद हुआ। पूनम ने आरोपी को मां बहन की गाली दी तो आरोपी ने पूनम को हाथ मुक्के से मारा। उससे पूनम के मुंह से खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

पूनम के जमीन में गिरते ही आरोपी ने अपने पास रखे ब्लेड नुमा कटर को निकाला और पूनम पटेल का गला काट दिया। शव को छुपाने की नीयत से आरोपी ने कन्धे में उठाकर तलाब तक पहुंचाया। तालाब के बीच तक जाते जाते वह कई बार शव समेत तालाब की लद्दी में गिरा भी। अत: उसके शव को घसटते हुए बेशरम की झाडिय़ों तक ले गया और छिपा दिया। इसके बाद अपने पहने खून लगे कपड़े जला दिए। 

पुलिस टीम ने आरोपी प्रेम जांगड़े (24 वर्ष) ग्राम नांदगांव थाना महासमुंद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 नग ब्लैड नुमा कटर तथा घटना के समय पहने अधजला कपड़े बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी महासमुंद में अपराध धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई है। यह संपूर्ण कार्रवाई साइबर सेल की टीम एवं थाना महासमुंद पुलिस की टीम ने की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news