महासमुन्द

आम चुनाव की तैयारियों पर सीएमओ ने ली समीक्षा बैठक
21-Mar-2024 4:08 PM
आम चुनाव की तैयारियों पर सीएमओ ने ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,21 मार्च। निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भली भांति से अध्ययन कर उक्त निर्देशों का  समय.सीमा में पालन सुनिश्चित करें। निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें बुधवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की अब तक की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कही।

बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे,उप अभियंता दिलीप कश्यप, राजस्व प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, जल प्रभारी सिताराम  तेलक, अतिक्रमण प्रभारी ललित चन्द्राकर, स्थापना प्रभारी करण कुमार यादव, दुर्गेश कुंजेकार,गुमान सिंह ध्रुव, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, नीतू प्रधान, लोकरंजन साहू, जितेंद्र मोहंती, अभिनव दुबे सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक में श्री रात्रे ने कहा कि नगर के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए।

मतदान केंद्रों पर सुगम एवं सुचारू मतदानकी व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाए। यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई कमी पाई जाती है तो उसको अभी से दूर कर लिया जाए। निर्वाचन कार्य के दायित्वों को गंभीरता से लें। आयोग के निर्देशों का अच्छे से पढ़ लेए नोट्स तैयार कर लें और उनके अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news