दुर्ग

धन के अभाव में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाने की शिकायत
28-Apr-2024 3:22 PM
धन के अभाव में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाने की शिकायत

शिकायत सेल में पहुंच रहे अजब गजब आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिकायत सेल का भी गठन किया गया, जहां ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किए जा सकते हैं। शिकायत सेल में अजब गजब आवेदन भी पहुंच रहे हैं। एक आवेदक ने लोकसभा चुनाव लडऩे 25 करोड़ रुपए अनुदान राशि या शासकीय कर्ज देने मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि वे धन के अभाव में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं।

आवेदक कातुलबोर्ड दुर्ग निवासी आवेदक ने कहा है कि धन के अभाव में वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पा रहा है। उसका और उसके परिवार का लगभग 30 एकड़ पैतृक जमीन प्रदेश के एक अन्य जिले में है। इनमें एक ग्राम की जमीन का नामांतरण व रिकार्ड दुरुस्तीकरण का प्रकरण न्यायालय तहसीलदार में लंबित है तथा दूसरी जमीन पिछले लगभग 100 वर्षों से विवादित है। आवेदक और उनके परिवार के पास रहने के लिए मकान नहीं है। आवेदक अपने बच्चों के लिए शहर में मकान खरीदना चाहता है, काम्पलेक्स बनवाना एवं जमीन जायदाद का मुकदमा लडऩा चाहता है। साथ ही अपने लकवा बीमारी का इलाज करवाना चाहता है। उनका कहना है कि वे सन् 2024 का लोकसभा का चुनाव लडऩा चाहता है। जिसके लिए 25 करोड़ रुपए अनुदान राशि या शासकीय कर्ज चाहिए।

जनकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में स्थापित शिकायत सेल में अब तक 270 आवेदन लोगों से प्राप्त हो चुके हैं। इनमें 250 का निराकरण भी किया जा चुका है। प्राप्त शिकायतों में 258 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं, इनमें 243 का निराकरण हो चुका है। वहीं ऑफलाइन 12 आवेदन मिले हैं। इनमें 7 का निराकरण किया जा चुका है। ज्यादातर आवेदन मतदाता परिचय पत्र से संबंधित है तो कुछ आवेदनों में जिले में लंबे समय से जमे हुए अधिकारियों को लेकर शिकायत की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news