बेमेतरा

हादसे में 9 मौतें, आईजी-कमिश्नर पहुंचे घटनास्थल
30-Apr-2024 2:50 PM
हादसे में 9 मौतें, आईजी-कमिश्नर पहुंचे घटनास्थल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 अप्रैल। रविवार को बेमेतरा से सिमगा मार्ग में ग्राम कठिया के पास छट्टी कार्यक्रम में शामिल होकर सवारियों से भरा पिकअप वाहन वापसी के दौरान सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 23 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल बेमेतरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अति गंभीर दो लोगों को एस रायपुर रेफर किया गया। कलेक्टर रणबीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू सूचना मिलते ही देर रात जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सीएमएचओ को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार व घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की बात कही।

हादसे की जानकारी मिलते ही कमिश्नर सत्यनारायण राठौर व आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग घटना स्थल पहुंचे। कलेक्टर शर्मा ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। कमिश्नर राठौर ने इसे बहुत दुखद बताया। दुर्घटना में 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से जो भी आर्थिक मदद मिले, दिलाया जाएगा। इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। आईजी गर्ग ने कहा कि घटना की जांच जारी है। दोषियों पर सत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ना बैठाने की भी बात कही। साथ ही रास्ते पर खड़े बेतरतीब वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news