महासमुन्द

जब-जब नल खुलेगा, तब-तब बंद रहेगी बिजली
02-May-2024 3:18 PM
जब-जब नल खुलेगा, तब-तब बंद रहेगी बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 मई। गर्मी को देखते हुए पालिका द्वारा प्रतिदिन 3 टाइम जलापूर्ति की जा रही है। बावजूद इसके अवैध रूप से पानी खींचने पर लगाम नहीं लग पा रही है। इसके चलते अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए पालिका की मांग पर पूरे गर्मी भर शहर के इमली भांठा, नयापारा और पिटियाझर क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह-शाम जलापूर्ति के समय आधे घण्टे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग और सीएमओ टॉमसन रात्रे ने बताया कि शहर में गर्मी बढऩे के साथ ही पानी खींचने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते अन्य उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।

जलापूर्ति को लेकर लगातार पालिका को मिल रही शिकायतों को दूर करने पालिका ने इसे रोकने के लिए जलापूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति बाधित करने का निर्णय लिया है। श्रीमती महिलांग और श्री रात्रे ने बताया कि पालिका की मांग पर विद्युत विभाग द्वारा प्रतिदिन सुबह साढ़े 6 बजे और शाम को 7 बजे जलापूर्ति के समय पर शहर के इमलीभांठा, नयापारा और पिटियाझर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पालिका ने इसके लिए नागरिकों से खेद व्यक्त करते हुए अवैध रूप से पानी न खींचकर पालिका द्वारा दी जा रही जलापूर्ति की व्यवस्था में पालिका का सहयोग करने की अपील की है। पालिका सीएमओ टॉमसन रात्रे और जलप्रभारी सीताराम तेलक ने बताया कि शहर में होने वाली पानी चोरी पर लगाम लगाने के लिए परिषद द्वारा टीम गठित की गई है।

 

 टीम के साथ सीएमओ स्वयं प्रतिदिन सुबह चिन्हांकित क्षेत्रों में भ्रमण कर टुल्लू पंप से पानी खीचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news