महासमुन्द

रेत तस्करी: जनपद अध्यक्ष-बेटे से मारपीट, दोनों पक्षों पर एफआईआर
02-May-2024 6:16 PM
रेत तस्करी: जनपद अध्यक्ष-बेटे से मारपीट, दोनों पक्षों पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 मई। महासमुंद क्षेत्र से अवैध रेत खनन की खबरें आते रहती हैं। बुधवार रात को भी रेत माफिया अवैध रूप से हाइवा में रेत ले जा रहे थे। इस दौरान महासमुंद जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू ने हाइवा को देखा, तो रोककर पूछताछ की। जिसके बाद रेत माफियाओं ने जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ मारपीट की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात 8.50 बजे महानदी से अवैध रूप से रेत खुदाई कर हाइवा से लेकर जा रहे थे। इस दौरान जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे विवेक साहू ने उन्हें रोककर ड्राइवर से रायल्टी पिटपास के संबंध में पूछताछ की।

 ड्राइवर ने बताया कि उसके पास रायल्टी पिट पास नहीं है। जिसके बाद जनपद अध्यक्ष ने इस मामले की सूचना जिला खनिज अधिकारी को दी। उधर हाइवा चालक ने फोन कर रेत माफिया को खबर कर दी।

इसकी खबर लगते ही बरबसपुर निवासी झाला चंद्राकर, वैभव चंद्राकर और तरुण चंद्राकर सिरकोनी चौक पहुंचे। वहां पहुंच कर अवैध खनन की जानकारी देने के लिए मौके पर पहुंचे यतेन्द्र साहू और विवेक साहू के साथ भारी मारपीट की और उनकी कार में भी तोडफ़ोड़ कर दी।

दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद जनपद अध्यक्ष की शिकायत पर खनन माफिया के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।स मामले को लेकर एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे ने कहा कि मारपीट होने के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। हमने दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news