रायपुर

गोंदिया-बैहर के 2 चेन स्नैचर गिरफ्तार, चेन और बाइक जब्त
22-Jun-2024 4:44 PM
गोंदिया-बैहर के 2 चेन स्नैचर गिरफ्तार, चेन और बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जून। राजधानी में रहकर चैन स्नेचिंग करने वाले गोंदिया, बैहर के 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनसे 1  सोने का मंगलसूत्र और  पल्सर मोटर साइकिल 2 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। इन पर  धारा 356, 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

बीते 10 जून को सरिता चन्द्राकर सुमित बाजार रायपुरा से रात्रि करीबन 8:40 बजे अपने घर शिव विहार कालोनी देवनगरी  रायपुरा जा रही थी। अपने घर पास पहुंची थी। इसी दौरान एक अज्ञात लडका जो अपने मुंह में स्कार्फ बांधा हुआ था सरिता के पीछे से आगे निकला और  वापस आकर गले में पहने सोने के मंगल सूत्र को झपट्टा मारकर चोरी कर ले गया। सरिता की इस रिपोर्ट पर डी.डी.नगर में अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की । पुलिस ने सरिता से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल व आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखे। इसी दौरान मिली जानकारी पर गोगांव गुढिय़ारी निवासी शैलेष किशन बागड़े को पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी नवीन मिश्रा एवं निखिल के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग करना स्वीकार किया। इस पर आरोपी नवीन मिश्रा की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। दोनों ने बताया कि 10 जून  को तीनों पल्सर से वहां गए थे। किशन बागडे एवं निखिल दोनों घटना स्थल से थोड़ी दूर में खड़े थे। और नवीन मिश्रा सरिता के गले से सोने की मंगल सूत्र को खींचा था एवं तीनों  फरार हो गये थे। शैलेष किशन बागडे एवं नवीन मिश्रा को गिरफ्तार कर  मंगलसूत्र पल्सर मोटर साइकिल  एम पी/50/जेड बी/9418 तथा 2  मोबाईल फोन कीमती लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त  किया गया। तीसरा निखिल फरार है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news