रायपुर

जोरा, मोवा सर्वोदय नगर में जाम नाली की सफाई
23-Jun-2024 7:46 PM
जोरा, मोवा सर्वोदय नगर में जाम नाली की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विभिन्न नाले, नालियों की सफाई करवाकर सफाई करवाई। जोन 3 की टीम ने एलआईसी कॉलोनी मोवा के पास अमन नगर वीवी विहार के समीप के बड़े नाले की पोकलेन मशीन की सहायता से सफाई करवाकर जाम नाले के मुहाने को खुलवाया। जोन 6 की टीम ने वार्ड  65 के तहत सर्वोदय नगर राधास्वामी नगर के सामने जाम नाले की सफाई करवाया। जोन 9  की टीम ने  यूको बैंक जोरा के समीप की जाम नाली की सफाई कराया। मुख्यालय की टीम ने मालवीय रोड के नाले सी  सफाई की।  आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने  सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी नालों, नालियों को मॉनिटरिंग कर सफाई करवाने के निर्देश दिए।

ढेबर ने अपने वार्ड का निरीक्षण कर पेयजल, सफाई विकास कार्यों की प्रगति देखी 

महापौर एजाज ढेबर ने अपने वार्ड 46 के राजीव आवास योजना परिसर, विद्या नगर, नेहरू नगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ सभी अधिकारी  भी रहे। महापौर ने वार्डवासियों से पेयजल व्यवस्था की चर्चा कर जानकारी ली। महापौर ने सफाई व्यवस्था  पर संतोष व्यक्त किया। महापौर ने राजीव आवास योजना परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन एवं विद्या नगर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की प्रगति का निरीक्षण कर उसे तेजी से पूरा करवाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिये।महापौर ने नेहरू नगर में नालियों एवं नाले की आवश्यक मरम्मत का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए।

पहाड़ी तालाब सौंदर्यीकरण अंतिम चरण में  

निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 5 के लाखेनगर और सुंदर नगर वार्ड क्षेत्र में पहाड़ी तालाब कुशालपुर में किए जा रहे गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का  निरीक्षण किया। यह कार्य 15 वें वित्त आयोग की स्वीकृति से कराया जा रहा है। इस पर लगभग 2 करोड़ 50 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं। सौंदर्यीकरण में पाथवे निर्माण, रिटेनिंग वाल निर्माण  और  गहरीकरण का कार्य लगभग पूर्ण करवाया जा चुका है। तालाब  के बाहरी क्षेत्र में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य तेज गति से प्रगति पर है। आयुक्त  मिश्रा ने सभी कार्यों को सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूरा करवाने  कार्यपालन अभियंता  अंशुल शर्मा, उप अभियंता  रमेश पटेल से कहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news