रायपुर

वीर अभिमन्यु गिरफ्तार
25-Jun-2024 5:04 PM
वीर अभिमन्यु गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। चोरियां करने वाले  शातिर नकबजन वीर अभिमन्यू और दो अन्य गिरफ्तार किए गए हैं।  वीर अभिमन्यू  थाना कबीर नगर एवं डी.डी.नगर में दर्ज  1 दर्जन चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में जेल जा  चुका है।

 शिवम विहार कॉलोनी साई मंदिर के पास महोदवघाट रायपुरा निवासी हेमलाल सोनकर ने 13 जून के डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह  बिजली मिस्त्री  है। वह  12 जून  की शाम  05.00 बजे  सपरिवार घर में ताला लगाकर राजिम गया था। अगले दिन दोपहर करीबन 3 बजे वापस आकर देखा तो प घर के मेन गेट, कमरे और आलमारी के लॉकर के ताले टूटे हुए थे।तथा उसमें रखे चांदी के जेवरात, बिजली वायर एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर घर के छत से सीढी के रास्ते घर में घुसा था। इस रिपोर्ट पर डी.डी.नगर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि. का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

 इसी दौरान शातिर नकबजन वीर अभिमन्यु के संलिप्तता की  जानकारी मिली। और उसे पकड़  कड़ाई से पूछताछ में अपने साथी तिलक सागर के साथ  चोरी करना बताया । उसे भी पकड़ा गया। दोनों ने अम्लेश्वर के ग्राम खुड़मुड़ा से बाइक भी चुराया था। उनसे चुराए सभी सामान कुल  कीमत 1.10 लाख रूपए जप्त किया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news