रायपुर

सफाई मित्र, कुष्ठ रोगी परिवार पीएम आवास में शिफ्ट होंगे, नाले से हटाए कब्जे
25-Jun-2024 7:54 PM
सफाई मित्र, कुष्ठ रोगी परिवार पीएम आवास में शिफ्ट होंगे, नाले से हटाए कब्जे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

रायपुर, 25 जून। निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने आमानाका स्वीपर कालोनी के अत्यंत जर्जर मकानो का निरीक्षण किया। उनके साथ जोन 5 कमिष्नर विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता अंषुल शर्मा,  लाल महेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। आयुक्त ने इन मकानो के रहवासी सफाई मित्र परिवारो  से चर्चा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकानो में शिफ्ट कर जर्जर  मकानों तोडकर नये पक्के मकान  प्राथमिकता से बनवाने  निर्देष दिये।

आयुक्त ने खदान बस्ती को शीघ्र पाटकर शीतला मंदिर डंगनिया के समीप लगने वाले सब्जी बाजार को वहां व्यवस्थापित करने कहा। ताकि शीतला मंदिर डंगनिया के पास यातायात सुगम और सुव्यवस्थित जनहित में जनसुविधा हेतु कायम हो सके। इस दौरान निरीक्षण में आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा से नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष एवं  वार्ड पार्षद  ज्ञानेश शर्मा ने चर्चा की।

इसके साथ ही आयुक्त ने तरूण नगर पंडरी बस्ती के तालाब और सुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्था देखी।गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं तालाब और सुलभ शौचालय की सफाई अभियान चलाकर करवाने के निर्देश दिए।कुष्ट बस्ती में जर्जर भवनों के स्थान पर नये भवन कुष्ट रोगियों के लिए बनाने कहा ।     यहां लगभग 28 कुष्ट रोगी परिवार रहते हैं।

यहां भी गए आयुक्त

राजधानीवासियों को कचना में  फ्लाई ओव्हर की सुविधा शीघ्र मिलेगी।  इसका निर्माण पूरा होने में बाधक 24 मकानों को तोडक़र उसके रहवासी 37 परिवारों की कचना पीएमवाय मकानों में शिफ्ट किया जाएगा। आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने जोन कमिश्नर से  आज ही शिफ्टिंग कर मकानों में तोडफोड का कार्य शुरू करने कहा।    

इसी तरह से मिश्रा की मौजूदगी में वार्ड 64 के गभरा पारा में नाले के ऊपर किए 4 अतिक्रमणों को हटाया गया । 2 लोगों ने  स्वत: अपना अतिक्रमण हटाने एक दिन का समय मांगा।

आयुक्त ने बंधवा तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।जहां तालाब गहरीकरण एवं बाउंड्रीवाल का कार्य पूर्ण हो चुका। आयुक्त ने पाथवे का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने कहा।    

 आयुक्त ने  ब्राम्हणपारा पहुंच सीधे नागरिको से घरों में  नलों में जलापूर्ति की जानकारी ली।

कुछ लोगो ने पर्याप्त मात्रा में नल से पानी मिलने तो  कुछ ने पानी का प्रेषर कम होने की जानकारी दी।आयुक्त ने कम प्रेषर से पानी आने की समस्या का शीघ्र निदान करने कहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news