कोरबा

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑनलाइन स‌ट्टे पर 5 करोड़ से अधिक का दांव, 5 खाईवाल गिरफ्तार
28-Jun-2024 12:58 PM
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑनलाइन स‌ट्टे पर 5 करोड़ से अधिक का दांव, 5 खाईवाल गिरफ्तार

72 एटीएम, 21 मोबाइल फोन, 26 सिम, 37 चेकबुक और दो बाइक जब्त, 85 बैंक खातों के डिटेल मिले 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 28 जून। जिले की बालको पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के पहले सटोरियों के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खातों से 5 करोड़ से अधिक के लेनदेन का खुलासा हुआ। इनके बैंक खातों में जमा रकम होल्ड कराई जा रही है। मामले में सरगना फरार है।

सायबर सेल तथा रजगामार चौकी पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि रजगामार निवासी अर्पित अग्रवाल और आदित्य चौहान नाम के व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा अपने साथियों के जरिए खिला रहे है। पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। अर्पित अग्रवाल घर पर नहीं मिला। आदित्य चौहान के बारे में सूचना मिली कि वह अपने घर पोड़ी बहार में है। घर के पास आदित्य चौहान को पकडा गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने अंबिकापुर गांधी चौक वसुंधरा सिटी में पुलिस टीम ने दबिश दी और  4 लोगों को ऑनलाइन पैनल चलाते हुए पकड़ा।

सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक, जेट बुक तथा आल बुक पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया। जिस पर सभी 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन,  दो मोटरसाइकिल, 37 विभिन्न बैंकों के चेक, 72 एटीएम कार्ड 9 पास बुक व 26 सिम जब्त किए गए। कुल 5 करोड़ से अधिक का लेन देन इनके पास के 85 खातों से होने का पता चला है। इनमें जमा करीब 7 लाख रुपये होल्ड करा दिए गए हैं तथा खातों को फ्रीज करा दिया गया है। सटोरियों पर छत्तीसगढ़  जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07,08 एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य सिंह चौहान, पोड़ी बहार कोरबा, साहिल दास प्रेमनगर, रजगामार, सुनील सिंह रजगामार, अमन जायसवाल भैसवार, सोनहत (कोरिया) तथा विवेक सिंह रजगामार शामिल हैं। सभी आरोपियों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है।

उक्त कार्रवाई एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सीएसपी दर्री, रविंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई। इसमें रजगामार चौकी प्रभारी महासिंह एएसआई राकेश सिंह, आरक्षक अजय महिलांगे, साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कुमार, आर. प्रशांत सिंह, वीरकेश्वर प्रताप सिंह, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा आलोक टोप्पो, सुशील यादव, महिला आरक्षक रेणु टोप्पो की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news