बलौदा बाजार

प्रदेश उपाध्यक्ष को एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
06-Jul-2024 1:56 PM
प्रदेश उपाध्यक्ष को एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 6 जुलाई। बलौदा बाजार कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में हुए  आगजनी घटना में बलौदा बाजार एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा के मामले में निष्पक्ष जांच और जांच समिति गठन को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के आज बलौदा बाजार प्रवास के दौरान अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर बलौदा बाजार एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया।

भाटापारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष हरीश लहरे ने बलौदा बाजार एनएसयूआई के अध्यक्ष सूर्यकांत के समर्थन में कहा कि 10 जून को हुए बलौदा बाजार के आगजनी हिंसा में जो इस हिंसा को अंजाम दिए है उन पर शासन और प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे।

लेकिन जो उस हिंसा के समय कलेक्ट्रेट परिसर पर उपस्थित नहीं थे और जो बेगुनाह है उन पर किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई ना करे।  सूर्यकांत वर्मा के मामले में प्रशासन से निवेदन है पुन: विचार कर निष्पक्ष जांच करे और जल्द से जल्द कमेटी का गठन करे, जिससे सच्चाई पारदर्शी हो और जो सही मायने में उपद्रवी हैं उन पर कार्रवाई हो। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news