बलौदा बाजार

रायपुर-बलौदाबाजार फोरलेन मंजूरी, जताया आभार
06-Jul-2024 2:32 PM
रायपुर-बलौदाबाजार फोरलेन मंजूरी,  जताया आभार

बलौदाबाजार,6 जुलाई। रायपुर-बलौदाबाजार फोरलेन मार्ग स्वीकृति हेतु भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रति आभार के साथ साथ बलौदाबाजार विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का आभार जताया है।

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मां के निरंतर प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी के बलौदाबाजार रायपुर मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण निर्माण हेतु केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 1494 करोड़ रुपए स्वीकृति दी गई है।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केसरवानी, जिला महामंत्री कृष्ण अवस्थी, नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष द्वय नरेश केसरवानी, नीलम सोनी, जिला मंत्री सुनीता वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, भाजपा नेता टेसु लाल धुरंधर, रितेश श्रीवास्तव, धनंजय साहू, रेवाराम साहू, खोडस कश्यप, मंडल अध्यक्ष द्वय संकेत शुक्ला, डोमन वर्मा, योगेश अग्रवाल, हेमंत टिकरिया, हरिश्चंद्र वर्मा, राजेश वर्मा, संजू श्रीवास, शिव नरेश मिश्रा सहित भाजपा नेताओं ने रायपुर बलौदाबाजार 4 लेन स्वीकृति हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रायपुर लोकसभा से नव निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रति आभार के साथ साथ बलौदा बाजार विधायक एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

जिन्होंने इस हेतु मुख्यमंत्री से समय समय पर चर्चा करते रहे, साथ ही फरवरी में दिल्ली में नितीन गडकरी से मुलाकात कर बलौदाबाजार रायपुर रोड के 4 लेन की आवश्यकता बताते हुए स्वीकृति हेतु अनुरोध पत्र दिया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news