सरगुजा

सचिव संघ ने कथित पत्रकार पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
06-Jul-2024 10:02 PM
सचिव संघ ने कथित पत्रकार पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

कार्रवाई नहीं करने पर काम बंद की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 6 जुलाई। पंचायत सचिव संघ ने उदयपुर क्षेत्र के कथित पत्रकार पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए उदयपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी भी है कि कथित पत्रकार पर अगर कार्रवाई नहीं होगी तो वह आने वाले दिनों में पंचायत के काम को बंद कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि कथित पत्रकार नेपाल यादव ने सचिव गोपाल राम से अवैध वसूली की है एवं धमकी दी है। जिस पर शिकायत के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही एफआईआर दर्ज किया गया है।

 जनपद पंचायत उदयपुर के समस्त सचिव ने नेपाल यादव  एवं अन्य के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त आवेदन पर तीन दिन के भीतर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर जनपद पंचायत उदयपुर के समस्त पंचायत सचिव ग्राम पंचायतों में संचालित शासन के समस्त महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यों को बन्द कर काम बन्द कलम बन्द कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news