सरगुजा

फिर से रामलला दर्शन का सरगुजावासियों को मिलेगा मौका
06-Jul-2024 10:02 PM
फिर से रामलला दर्शन का सरगुजावासियों को मिलेगा मौका

अगस्त और सितंबर में भी यात्रा के लिए तिथि निर्धारित

अम्बिकापुर, 6 जुलाई। श्री राम लला के दर्शन का सरगुजा के श्रद्धालुओं को फिर से मौका मिलने जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी श्री राम लला दर्शन (अयोध्या धाम)योजना अंतर्गत सरगुजा जिले से निर्धारित कोटा में आगामी 17 जुलाई को स्पेशल ट्रेन आस्था के जरिए श्रद्धालु दर्शन को निकलेंगे।

पूर्व यात्रा की भांति इस बार भी जिले से निर्धारित कोटा अनुसार अनुरक्षक सहित 170 दर्शनार्थी भेजे जाने हैं। यात्रा 17 जुलाई को शुरू होगी और 20 जुलाई को समाप्त होगी। कलेक्टर विलास भोसकर ने यात्रा हेतु आवेदन लेने और सूची तैयार कर आगामी समय सीमा की बैठक में प्रस्तुत करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

योजना के नोडल अधिकारी ने बताया कि आगामी 17 जुलाई को दर्शन हेतु श्रद्धालु निकलेंगे। यात्रा हेतु अगस्त और सितंबर माह की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। अगस्त में 14 अगस्त और सितंबर में 10 सितंबर को यात्रा होगी। जिले से भेजे जाने वाले तीर्थ यात्रियों में नगर निगम के लिए 30, प्रत्येक नगर पंचायत के लिए 7 और जनपद पंचायतों के 17, कुल 170 सीट आबंटित किया गया है, जिनमें अनुरक्षक भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी।  इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news