सरगुजा

जिला अधिवक्ता संघ के दायित्वों का क्रियान्वयन प्रशासनिक समिति से कराने जिला न्यायाधीश को लिखा पत्र
06-Jul-2024 10:08 PM
जिला अधिवक्ता संघ के दायित्वों का क्रियान्वयन प्रशासनिक समिति से कराने जिला न्यायाधीश को लिखा पत्र

अम्बिकापुर, 6 जुलाई। जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर सरगुजा के पदाधिकारियों के पदीय दायित्वों को समाप्त कर जिला अधिवक्ता संघ के दायित्वों का क्रियान्वयन प्रशासनिक समिति से कराने स्टेट बार ऑफ काउंसिल छत्तीसगढ़ के सचिव अमित कुमार वर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि परिषद की विशेष समिति की बैठक गत 07 सितंबर 2023 में पारित प्रस्ताव के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर सरगुजा के पदाधिकारियों के पदीय दायित्वों को समाप्त कर प्रशासनिक समिति के माध्यम से जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर सरगुजा के क्रिया कलापों का संचालन किये जाने हेतु प्रशासनिक आदेश पारित किया गया है, जिसके क्रियान्वयन में अधिवक्ता संघ अंबिकापुर सरगुजा द्वारा किये जाने वाले समस्त संव्यवहार, एवं किया कलाप, प्रशासनिक समिति के सदस्यों के माध्यम से किया जाना अपेक्षित है, उक्त आदेश को किसी भी न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय द्वारा स्थगित नहीं किया गया है एवं छग राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव 7 सितंबर 2023 वर्तमान में प्रभावशील है।

राज्य विधिज्ञ परिषद प्रदेश के समस्त अधिवक्ता संघ की मातृ संस्था है जो स्ह्लड्डह्लह्वह्लशह्म्4 क्चशस्र4 ठ्ठस्रद्गह्म् ह्लद्धद्ग ्रस्र1शष्ड्डह्ल ्रष्ह्ल 1961 से शासित है तथा मान्यता अधिनियम 2009 एडवोकेट एक्ट के तहत पालन, दिशा निर्देश सुनिश्चित कर उसका कियान्वयन करती है।

स्टेट बार आफ काउंसिल छत्तीसगढ़ ने अधिवक्ता संघ अंबिकापुर सरगुजा के वर्तमान पदाधिकारियों के माध्यम से किये जाने वाले समस्त संव्यवहार एवं किया कलाप प्रशासनिक समिति के सदस्यों के माध्यम से क्रियान्वित करने हेतु पत्र लिखा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news