सरगुजा

आज निकलेगी महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, 9 दिनों के लिए जाएंगे मौसी के घर
06-Jul-2024 10:12 PM
आज निकलेगी महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, 9 दिनों के लिए जाएंगे मौसी के घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 जुलाई। सहस्त्रधारा स्नान के बाद बीमार पड़े महाप्रभु अब स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद मान्यता अनुसार महाप्रभु अपने भाई व बहन के साथ अपनी मौसी के घर जाएंगे, जिसके लिए 7 जुलाई को भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी।

इस संबंध में जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कंसारी ने बताया कि जगन्नाथ महाप्रभु के लिए सहस्त्रधारा स्नान 22 जून को आयोजित की गई। प्रति वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा बहन को सहस्त्रधारा स्नान कराया जाता है। प्रभु जगन्नाथ को 35 घड़े से, बलभद्र को 33 घड़े, सुभद्रा को 22 घड़े और सुदर्शन चक्र को 18 घड़े से स्नान करवाते हैं। इस तरह भगवान के विग्रहों को 108 घड़ों के जल से सहस्त्रधारा स्नान करवाया जाता है। माना जाता है कि स्नान के पश्चात जगन्नाथ जी बीमार हो जाते हैं।

इस कारण से 14 दिनों के लिए मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए बंद कर दिये जाते हैं और भगवान एकांतवास में चले जाते हैं। इसे अनवसर काल भी कहा जाता है। जगन्नाथ जी को जड़ी बूटी से बना काढ़ा, फलों का रस, खिचड़ी दलिया का भोग लगाया जाता है।

महाप्रभु जगन्नाथ को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान करवाया जाता है। जिसे स्नान यात्रा कहा जाता है। स्नान यात्रा के दिन जगन्नाथ जी के गजानन वेश के दर्शन होते हैं। इसके बाद जब महाप्रभु स्वस्थ होते हैं तो वे अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर 9 दिनों के लिए रहने जाते हैं जिसके लिए परम्परा अनुसार रथयात्रा निकाली जाती है।

इस वर्ष 7 जुलाई को रथयात्रा निकाली जाएगी। जिसकी भव्य तैयारी उत्कल समाज व जगन्नाथ मंदिर समिति ने प्रारंभ कर दी थी। रथ की मरम्मत व मंदिर के रंगरोगन हो चुके हैं। समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा के लिए काफी तैयारियां की गई है।

ओडिशा से आ रहे पुजारी कराएंगे पूजा

अम्बिकापुर के जगन्नाथ मंदिर के पुजारी बैकुंठनाथ पंडा काफी दिनों से अस्वस्थ हैं तथा अभी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिस कारण से समिति द्वारा ओडिशा से शंभू नाथ पंडा को यहां बुलवाया गया है जो समस्त पूजा को सम्पन्न कराएंगे।

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को निकाली जाने वाली रथ यात्रा के लिए इस बार 7 जुलाई को प्रात: पुष्य नक्षत्र में 5.40 बजे जगन्नाथ महाप्रभु का नेत्र उत्सव पूजन सम्पन्न होगा। तत्पश्चात मंगल आरती उपरांत श्री गुंडीचा रथ यात्रा पूजा प्रात: 8 से 11.26 के बीच शुभ मुहुर्त में सम्पन्न होगा। इसके बार आहुति उपरांत रथ को दोपहर 12.30 बजे निकला जाएगा।

रथयात्रा शहर के मुख्यमार्गों से होते हुए देवीगंज मार्ग स्थित दुर्गा बाड़ी प्रांगण में पहुंचेगी, जहां महाप्रभु अपनी मौसी गुंडीचा के घर 9 दिनों तक रहेंगे। इस दौरान उनकी पूजा व प्रतिदिन का भंडारा दुर्गा बाड़ी प्रांगण में ही होगा। नौ दिनों तक जगन्नाथ मंदिर के पट बंद रहेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news