सरगुजा

पहली बारिश, सडक़ उखड़ी, कई जगह दरारें
07-Jul-2024 9:57 PM
पहली बारिश, सडक़ उखड़ी, कई जगह दरारें

ग्रामीणों ने की जांच की मांग

प्रतापपुर,7 जुलाई। क्षेत्र का विख्यात बाबा जलेश्वर नाथ शिवपुर धाम मंदिर के बगल से कई गांवों को जोडऩे वाली मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना विकास एवं पंचायत राज विभाग के द्वारा बनाई गई सडक़ की पोल पहले बरसात में ही खुल गई। सडक़ में जगह-जगह दरार पड़ गई है और कई जगह उखड़ गई है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश में है। ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण में हुई अनियमितता की जांच करने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

ज्ञात हो कि कुछ  महीने पूर्व से बन रहे आधा अधूरा सडक़ शिवपुर मंदिर के बगल से मुख्य मार्ग पहाड़ के रास्ते शिवपुर से चमनपुर, भैरोपुर, भुतका, करी चलगली मिलाने वाला मुख्य  मार्ग लगभग 4 से 5 किलोमीटर से अधिक की सडक़ करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि आधा अधूरा सडक़ तैयार किया गया है। जहां बनते के साथ कई प्रकार के अनियमितता के कारण सडक़ बनने के साथ कंक्रीट ढलाई किए हुए सडक़ में दरारें सहित गिट्टी उखडऩा प्रारंभ हो गया है। जिसके वजह से पहली बरसात में ही कुछ महीने पूर्व ढलाई हुआ सडक़ के गुणवत्ता की पोल खुल गई है।इस मामले में प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत ने कहा कि मामले की जांच करा कलेक्टर सूरजपुर को जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट भेजकर निर्माण के संबंध में कार्रवाई करने की अनुशंसा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना ईई, सूरजपुर सानुज धृतलहरे ने कहा कि कार्य अभी चल रहा है घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार के ऊपर में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भुगतान मौका जांच कर पैसा रोका जाएगा,कार्य के गुणवत्ता खराब करने वाले ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई होगी,मौके का निरीक्षण के लिए टीम गठित की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news