बस्तर

रायपुर से पहुंचा मेकाज, रिपोर्ट निकला कोरोना पॉजिटिव
18-Aug-2024 11:22 PM
रायपुर से पहुंचा मेकाज, रिपोर्ट निकला कोरोना पॉजिटिव

जगदलपुर में लंबे समय बाद कोरोना की फिर दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 अगस्त। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के मेल मेडिकल वार्ड के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती मरीज का अचानक से कोरोना पॉजिटिव आने से वार्ड में हडक़ंप मच गया, जिसके बाद मरीज को अलग से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मरीज का हाल ही में ऑपरेशन रायपुर के हॉस्पिटल में हुआ था। वहां से सेहत बिगडऩे पर उसे वेंटिलेटर पर जगदलपुर के मेकॉज लाया गया था। जब मरीज मेकॉज पहुंचा था, तब किसी को नहीं पता था कि वह कोविड पॉजिटिव है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और धीरे-धीरे उसकी सेहत में सुधार होने लगा, इसके बाद मरीज को वेंटिलेटर से भी बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मरीज को सांस लेने में लगातार दिक्कतें हो रही थी।

इस बीच डॉक्टरों ने मरीज के चेस्ट का एक्सरे करवाया तो निमोनिया के लक्षण दिखे, इसके बाद मरीज का सीटी स्कैन करवाया गया तो कोविड के लक्षण दिखे।

फिर मरीज की आरटीपीसीआर जांच करवाई गई तो वह कोविड पॉजिटिव निकला, इसके बाद मरीज का इलाज करने वाले स्टाफ में हडक़ंप मच गया।  सभी स्टाफ की कोविड जांच करवा ली गई है और कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला है। फिलहाल मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news