बस्तर

विदेशी पर्यटकों के बारे में देनी होगी जानकारी-एएसपी
30-Sep-2024 9:49 PM
विदेशी पर्यटकों के बारे में देनी होगी जानकारी-एएसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 सितंबर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने सोमवार को मीटिंग में कहा कि शहर के तमाम होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही होटल, लॉज, लॉन आदि स्थानों में बाल मजदूर न रखे, इसके अलावा जितने भी होटलों में विदेशी पर्यटक आ रहे हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। 

बस्तर पुलिस के द्वारा हॉटल, लॉज, ढांबा, रिसॉर्ट संचालकों की  मीटिंग ली गई। इस मीटिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस विभाग को जानकारी देने की बात कही, गरबा नृत्य कराने से पहले एसडीएम से अनुमति लेना जरूरी बताया गया है, वहीं हॉटल में ठहरने वालों की जानकारी भी पूरी तसरह से देना होगा, आनलाईन गुगल सीट में जानकारी देने के लिए सभी होटल संचालकों को निर्देशित किया गया है। शहर में सुरक्षा के उद्देश्य से शहर में बढ़ते अपराधों एवं सुरक्षा को देखते हुये मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें थाना कोतवाली,थाना बोधघाट,थाना परपा स्टाफ एवं शहर के समस्त हॉटल/लॉज के संचालक एवं मालिक उपस्थित रहे।

 इस मीटिंग का मुख्य बिन्दु सुरक्षा को ध्यान रखते हुये हॉटल लॉज में सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने एवं हॉटल लॉज चाईल्ड लेबर को काम नहीं कराये जाने तथा लॉज में आने जाने व ठहरने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के बाद समय पर उपलब्ध कराये जाने तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दिये जाने एवं नवरात्रि पर्व दौरान गरबा नृत्य के आयोजन पर एसडीएम से अनुमति लेने, समस्त जानकारी आनलाईन गुगल शीट के माध्यम से तैयार कराये जाने के विषय पर बारिकी से चर्चा की गई।

 साथ ही साथ सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news