बलौदा बाजार

आपरेशन मुस्कान के लिए ईमानदार प्रयास किया गया है बलौदाबाजार थाना प्रभारी पलारी सी आर चंद्रा की टीम ने
01-Jan-2021 4:29 PM
आपरेशन मुस्कान के लिए ईमानदार प्रयास किया गया है बलौदाबाजार थाना प्रभारी पलारी सी आर चंद्रा की टीम ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जनवरी। 
आपरेशन मुस्कान की रफ्तार और खोज की तस्वीर देखनी है तो थाना पलारी की बात सबसे अलग और वचन बद्धता को दिखाता भी है । थाने का पूरा स्टाफ आपरेशन मुस्कान को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर बिछुडे हुए परिवार को एक जुट करने का अभियान शुरू किया था वो समाचार लिखे जाने तक भी सतत् रूप से  जारी है ।

निरीक्षक सी आर चंद्रा बताते है कि डी जी पी साहब भी चाहते है कि आपरेशन मुस्कान को विशेष महत्व देकर समाजिक-चेतना जागृत करने के लिए ईमानदार प्रयास थाना प्रभारी करते रहें श्री चंद्रा आगे बताते है जब मैं  पलारी थाने का पदभार संभाला था उस समय पुराने मामले भी पेडिग पडे हुए थे ।उन्होंने कहा कि पलारी थाने का चार्ज ले ही मैने पुराने मामलों को खंगालना शुरू कर दिया था ।और वरिष्ठ अधिकारी का मार्ग दर्शन मिलता रहा परिणाम स्वरुप करीब 28मामलो का निकाल आपरेशन मुस्कान के तहत कर लिया गया है

थाना पलारी पुलिस के स्टाफ की पूरी इमानदारी ने काम करने के प्रयास को भी पूरा श्रेय जाता है । स्टाफ के लोगो ने पूरी तरीके  लापता  या फिर कहे गूम इंशानो की समय रहते पता साजी से लापता लोगो का पता चलता गया और पीडित परिवार के लिए सुखद खबर पुलिस ने देना शुरू किया था वह आज भी जारी है ।

प्रधान आरक्षको की टीम जिसमे अंशूमान पाडेय नवीन शुक्ला और ए एस आई ठाकुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है आपरेशन मुस्कान के लिए ईमानदार प्रयास किया गया  है ।पुलिस की कामयाबी के पीछे पुलिस अधीक्षक इदिरा कल्याण एसेला और ए एस पी  मैडम तथा एस डी ओ पी आफिस सिद्धार्थ बघेल का कुशल नेतृत्व ही था कि पलारी पुलिस को आपरेशन मुस्कान को सफल बनाने के लिए। साल दो हजार बीस का आज आखरी महीना और दिन है ।पुलिस अमला पेडिग मामलों के निकाल के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है ।टी आई बताते है कि इस बार मामलो के पेडेन्सि का प्रतिशत 5त्नया 6त्नशेष रहने की उम्मीद है ।श्री चंद्रा के अनुसार  पेडिग मामलों में  ज्यादातर मामले दो हजार उन्नीस ऊन्नीस के है ।उन मामलो में  अधिकतर मामले डाक्टर ओपनीयन फिर राजनैतिक धरना प्रदर्शन के है। जिनका निकाल कोर्ट अथवा पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर टिकी हुई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news