महासमुन्द

पत्रकारों से हुए रू-ब-रू हुए महासमुन्द कलेक्टर
07-Jan-2021 3:51 PM
पत्रकारों से हुए रू-ब-रू हुए महासमुन्द कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 जनवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से मेल मुलाकात एवं परिचयात्मक बैठ ली। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले की विकास सम्बंधी विषयों पर चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि समाज के भले के लिए मीडिया अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मीडिया की भूमिका यथार्थ सूचना प्रदायक एजेंसी के रूप में होनी चाहिए। मीडिया द्वारा ही समाज को पूरे विश्व में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है। इसलिए मीडिया का प्रयास होना चाहिए कि ये जानकारियां यथार्थ परक हो। मीडिया का प्रस्तुतीकरण ऐसा होना चाहिए जो समाज का मार्गदर्शन कर सकेें। उन्होंने कहा कि उन्होंने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किए है कि जिले में निरस्त हुए वनाधिकार पट्टों पर पुनर्विचार कर पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे वितरण करें। नगरीय क्षेत्र में प्रदत्त नजूल की भूमि पर आवास बनाकर रह रहे ऐसे इच्छुक पट्टाधारियों से जिन्होंने पट्टे पर प्राप्त भूमि के सम्बंध में भू.स्वामी अधिकार के लिए आवेदन दिया है। उन्हें गाईड लाईन के आधार पर मालिकाना हक मिले। इस अवसर पर पत्रकारों ने जिले के विकास सम्बंधी सुझाव भी दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news