महासमुन्द

रेडक्रास सोसायटी महासमुंद ने दी मास्क, दस्ताने, फेस शील्ड, पीपीई किट और साबुन
07-Jan-2021 3:52 PM
रेडक्रास सोसायटी महासमुंद ने दी मास्क, दस्ताने, फेस शील्ड,  पीपीई किट और  साबुन

महासमुन्द, 7 जनवरी। कोविड-19 महामारी से रोकथाम हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा द्वारा महासमुन्द जिला शाखा को मास्क, हेंड ग्लब्स, फेस शील्ड, पी.पी.ई. किट, मैसूर सैण्डल पापुलर साबुन आदि प्रदाय किया गया है, जिसके वितरण हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी, जिला शाखा महासमुन्द की 4 जनवरी को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द में बैठक हुई।

इस बैठक में भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द से डॉ. ए. के. शुक्ला सभापति, अनिता रावटे उपसभापति, पारस चोपड़ा, अरूणा शुक्ला, नासिर अली सैफी, गिरिजा शंकर चन्द्राकर, धर्मेन्द्र महोबिया, अरशी अनवर, अशोक गिरी गोस्वामी, उप संचालक समाज कल्याण, जी.पी.चन्द्राकर, दिनेश कुमार साहू, प्रकाशमणि साहू, गजेन्द्र पटेल, विरेन्द्र साहू, रूपलाल साहू, कवल सिंह साहू उपस्थित थे।

इस बैठक में अशोक गिरी गोस्वामी ने कोरोना महामारी के दौरान रेडक्रास के द्वारा किये गये कार्यों का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान रेडक्रास सोसायटी एवं जूनियर रेडक्रास के द्वारा जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क, सेनिटाईजर, साबुन वितरण के अतिरिक्त हाथ धोने के तरीके भी बताए।

एवं आस-पास के जगहों की साफ-सफाई की। जिले से सर्वाधिक 10 वालंटियर्स को राज्यपाल पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया गया। बैठक में महासमुन्द के जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ बैठक का समापन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news