महासमुन्द

अफसरों की टीम समेत ग्रामीणों को पंचायत भवन में किया बंद, जलाने का प्रयास, बंदी
07-Jan-2021 6:47 PM
 अफसरों की टीम समेत ग्रामीणों को पंचायत भवन में किया बंद, जलाने का प्रयास, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 7 जनवरी। बुधवार को विकासखण्ड के ग्राम कसाहीबहरा के पंचायत भवन पहुंचे जनपद अधिकारियों की टीम सहित करीब 50 ग्रामीणो को शिकायत कर्ता द्वारा मिट्टी तेल डाल कर जलाने का प्रयासअसफल हो गया। स्थानीय पुलिस के उपनिरीक्षक मनोरम जोशी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

   घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार एक शिकायत में पूर्व सरपंच कुमारी बाई दीवान द्वारा किये गये शौचालय व अन्य कार्य में 10 लाख की गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे कसीबाहरा के शिकायतकर्ता जयराम पटेल को  पचायत भवन में बयान हेतु जांच टीम द्वारा बुलाया गया था।जांच टीम में पिथौरा जनपद के अधिकारी आर एल भारती,गौरीशंकर पैंकरा एवम अशोक साहू शामिल थे।परन्तु जयराम समय पर न आकर कोई 1 घंटा विलम्ब से आया और जांच टीम सहित बयान देने पहुचे कोई आधा सैकड़ा ग्रामीणों को पंचायत भवन में बन्द कर बाहरी गेट में ताला लगा दिया। इसके बाद अरोपी जयराम पंचायत भवन में पेट्रोल डाल कर उससे ग्रामीणों सहित जांच दल को जलाने की नीयत से बढ़ रहा था।आरोपी पेट्रोल छिडक़ कर आग लगने वाला था कि एक ग्रामीण अक्षय यादव आरोपी से भिड़ गए और उससे पेट्रोल और माचिस छीन ली। दूसरी ओर पंचायत भवन में बैठे जांच दल एवम घबराए ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 में काल किया।कॉल करने के कुछ ही समय मे पिथौरा पुलिस के उप निरीक्षक मनोरथ जोशी स उ नि प्रकाश नागरची,प्र आ मनोज मानिकपुरी एवम आ घनश्याम निराला कसाहिबहरा पंचायत भवन पहुचे।तब तक पुलिस पहुचने की सूचना पाकर आरोपी पूर्व सरपंच घटना स्थल से भाग निकला।इसके बाद पुलिस ने ग्राम एवम आसपास तेजी से तलाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में ग्रामीण बताते है कि  घटना कोई  साढ़े 12 बजे दोपहर के आसपास की है।घटना स्थल पर यदि ग्रामीण अक्षय यादव आरोपी जयराम से नहीं उलझता तो  एक गम्भीर घटना घट सकती थी।बहरहाल स्थानीय पुलिस आरोपी पूर्व सरपंच जयराम पटेल के विरुद्ध  धारा 342,186,294,506  के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 इधर पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के पहले आरोपी पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत स्थानीय एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। जहां से अरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news