महासमुन्द

चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या बिना पीएम दफना भी दिया
08-Jan-2021 2:58 PM
चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या बिना पीएम दफना भी दिया

पुलिस ने शव का दुबारा पीएम कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 जनवरी।
चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की और पोस्टमार्टम के बगैर शव को दफना दिया। घटना के 19 दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

ज्ञात हो कि जिले के ग्राम सरायपाली स्थित वीरेन्द्र नगर में किराए पर रहे वाले ग्रामकोटेन दरहा निवासी राजमिी बिशिकेतन ने 19 दिन पहले अपनी पत्नी सुरेन्द्री के चरित्र पर संदेह करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना को छुपाने के उद्देश्य से उसने कई मनगढ़ंत कहानी रची। मृतका की मौसा की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ और शव को जमीन से निकाल कर दुबारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में महिला के हत्या की पुष्टि हुई तो आरोपी पति को धारा 302, 201, 203 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


पुलिस के अनुसार हत्या के बाद आरोपी काफी देर तक रोने का नाटक करता रहा। फिर उसने मृतका के मौसा-मौसी को फोन पर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है आकर देख लें। मृतका के मौसा-मौसी उनके निवास के पास ही रहे हैं। दोनों तत्काल वहां पहुंचे और सुरेन्द्री को अस्पताल ले गये। अस्पताल में पहुंचते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम के शव को कोटेनदरहा लाकर दफना दिया। इसके बाद मृतका के मौसा नेहरू चौहान ने थाने में शिकायत कि मामला हत्या का है।  प्रार्थी नेहरू ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उनके साढ़ू की बेटी सुरेन्द्री पति बिशिकेतन उम्र 30 साल की पिछले 19 दिसम्बर को  शाम लगभग 4 बजे मृत्यु की सूचना मिली। उसके सामान्य मौत पर उसे संदेह हुआ क्योंकि कुछ देर पहले ही उनसे मिलकर वापस लौटा था तब वह भली चंगी थी। कफन दफन के बाद हत्या की आशंका से आवेदन थाने में दिया हूं ताकि मामले का खुलासा हो।  उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। 

घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन हुई तो पता चला कि मृतका के पति ने ही उसकी हत्या की है। मुहल्ले के कई लोगों ने इस बात की गवाही पुलिस को दी कि आरोपी ने बहुत बार चरित्र शंका के चलते पत्नी की पिटाई की है। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी पति ने हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि घटना दिनांक को मारपीट के दौरान उसने पत्नी के सिर में जोरदार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसके मौसा को फोन किया। दोनों मिलकर शव को अस्पताल ले गये जहां से मृत घोषित होते ही चुपचाप उसे गांव ले आया और दफन कर दिया ताकि किसी को हत्या की जानकारी न हो सके। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news