महासमुन्द

रोल बोल का 12 को रक्तदान शिविर, नि:शुल्क डेंटल चेकअप भी
10-Jan-2021 4:19 PM
रोल बोल का 12 को रक्तदान शिविर, नि:शुल्क डेंटल चेकअप भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 10 जनवरी।
सिर्फ  एक साल में शहर में सामाजिक कार्यों में अपनी-अलग पहचान बनाने वाली संस्था रोलबोल कम्युनिटी स्थापना के एक साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम का आयोजन करेगी। रोलबोल महासमुन्द टीम स्थापना दिवस पर 12 जनवरी को रक्तदान शिविर तथा निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया है। इसके बाद मोटिवेशनल टॉक शो का आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, तारक मेहता डेली सोप फेम डा. हाथी के साथ ही अफ्रीका की ऊंची चोटी किली मंजारों को फतह करने वाले दिव्यांग चित्रसेन साहू, मशहूर कैरियर काउंसलर माइंडफुल और पैरेंटिंग कोच नितिन श्रीवास्तव शिरकत करेंगे।

रोलबोल कम्युनिटी के को-फाउंडर गगन बरडिया और प्रेसीडेंट सुधा पिंचा ने कहा कि रोलबोल कम्युनिटी की स्थापना के एक साल पूरा होने पर रोलबोल महासमुन्द टीम 12 जनवरी को वृहत कार्यक्रम कर रही है। कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक यतन मगन हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर तथा निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। रोलबोल कार्यक्रम में ये लोग भी पहुंचेंगे। मूक बधिर एवं किन्नरों को अपने कैफे में रोजगार देकर विशिष्ट पहचान बनाने वाले नुक्कड़ कैफे रायपुर के संचालक प्रियांक पटेल, अपने दोनों पांव खो देने के बाद भी अफ्रीका की ऊंची चोटी किली मंजारों को फतह करने वाले चित्रसेन साहू, मशहूर कैरियर काउंसलर माइंडफुल और पैरेंटिंग कोच नितिन श्रीवास्तव प्रसिद्ध कवि एवं हास्य कलाकार मनोज शुक्ला इस कार्यक्रम में आएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news