महासमुन्द

सुरक्षा के लिए फायर फाइटर सिस्टम से लैस हो रहा जिला अस्पताल
10-Jan-2021 4:21 PM
सुरक्षा के लिए फायर फाइटर सिस्टम  से लैस हो रहा जिला अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 10 जनवरी।
सौ बिस्तर जिला अस्पताल महासमुन्द को भर्ती मरीजों और अस्पताल की सुरक्षा के लिए फायर फाइटर सिस्टम से लैस किया जा रहा है। भविष्य में अस्पताल में आगजनी की घटना होने पर प्रबंधन समय रहते ही आग पर काबू पा सकेगी। इससे अस्पताल तो सुरक्षित रहेगा ही साथ मरीज भी सुरक्षित रहेंगे। इसके लिए लाखों रुपये की लागत से अस्पताल में फायर फाइटर सिस्टम का निर्माण किया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर में सीजीएमसी की ओर से जारी किए फंड से इसका निर्माण किया जा रहा है। जिसमें अस्पताल परिसर के प्रथम प्रवेश द्वार के बगल में 50 हजार लीटर क्षमता वाली अंडर ग्राउंड पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है।

अस्पताल प्रबंधन की मानें तो करीब तीन माह के भीतर अस्पताल परिसर फायर फाइटर सिस्टम से लैस हो जाएगा। टंकी का निर्माण होने के बाद अस्पताल के भवन के प्रत्येक कमरों तक पानी का पहुंचाने के लिए पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। इससे आगजनी होने पर प्रबंधन को एक बटन दबाकर अस्पताल में होने वाली आग को बुझा पाएगी। 

जानकारी के मुताबिक फायर फाइटर सिस्टम का निर्माण कार्य सप्ताह भर शुरू हुआ है। इसके लिए 50 हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी का निर्माण किया जा रहा है, जिसके पूरा होने के बाद अस्पताल के प्रत्येक कमरों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ होगा जो टंकी से सीधे कनेक्ट होगी। आगजनी की घटना होने पर यह से पानी पाईप के माध्यम से कमरों तक पहुंचेगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news