महासमुन्द

आधी अधूरी तैयारी के साथ स्वास्थ्य विभाग का 36 सेंटरों में वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन, पंडाल भी सजने लगे
11-Jan-2021 6:11 PM
आधी अधूरी तैयारी के साथ स्वास्थ्य विभाग का 36 सेंटरों  में वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन, पंडाल भी सजने लगे

वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा- सीएमएचओ  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 जनवरी।
जिला स्वास्थ्य विभाग की मानें तो आगामी 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। निर्धारित सेंटरों में भी अब पंडाल वगैरह लगाने तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ठीक इसके विपरीत आधी अधूरी तैयारी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने  रविवार को जिले के 36 सेंटरों पर वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया। 

ड्राई रन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ  नजर आई। जिले के सभी सेंटरों पर 25-25 लोगों का वैक्सीनेशन के लिए मॉक ड्रिल करना था। तीन घंटे तक चले इस ड्राई रन में अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटरों में सिर्फ  4-5 लोग ही पहुंचे, वो भी अधूरी जानकारी के साथ। रि-सेशन से लेकर वैक्सीन देने तक 20-25 मिनट से अधिक का समय लगा। जबकि इसमें 3 से 5 मिनट ही समय निर्धारित है। आदर्श बालक स्कूल में सुबह 10 बजे से मॉक ड्रिल शुरू हो गया था। आधे घंटे के बाद साढ़े 10 बजे पहली महिला पहुंची। वेरीफिकेशन के लिए न तो उसके पास मोबाइल था और न ही वह कोई आईडी लेकर आई थी। 

कोरोना के वैक्सीनेशन की शुरुआत आगामी 16 जनवरी से शुरू हो रही है। इस दिन से जिले समेत पूरे देश में वैक्सीन देने की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि अभी भी वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्ति को वैक्सीन की पूरी खुराक लेनी जरूरी है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लक्षण खत्म होने के 14 दिन बाद तक वैक्सीनेशन स्थगित करना चाहिए। इससे टीका केंद्र पर दूसरों में वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका को रोका जा सकता है। 

इससे सम्बंधित जो सच्चाई है उसे बताते हुए सीएमएचओ एनके मंडपे का कहना है कि ड्राई रन इसलिए ही किया जा रहा है कि 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले इन समस्याओं को दूर कर लिया जाए। माकट्रिल के दौरान जो परेशानियां सामने आई हैं, उसे दूर करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। सीएमएचओ से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने सुबह होते ही विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण किया है। आगामी 16 जनवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग का अमला, सफाई कर्मचारी आदि कुल 1471 कर्मचारियों का चिन्हाकन टीकाकरण के लिए टीकाकरण क लिए किया गया है।

रविवार को तीन घंटे के ड्राई रन में 25 लोगों पर मॉक ड्रिल किया जाना था, लेकिन जानकारी नहीं पहुंच पाने के कारण 4-5 लोग ही पहुंचे। मॉक ड्रिल में पहुंचने वाले लोग बिना आईडी के पहुंच रहे थे। जबकि आईडी के बिना वैक्सीन नहीं दी जाएगी। आदर्श स्कूल में इसी दौरान बिजली भी कुछ देर के लिए गुल हो गई। एक व्यक्ति को वैक्सीन देने में रिस्पेशन से लेकर वैक्सीनेशन तक 20-25 मिनट का समय लगा। जिन्हें वैक्सीन लगना है उन्हें 30 मिनट ऑब्जरवेशन रूम में रहना भी अनिवार्य है। इन संटरों में वैक्सीनेटरों (जिनकी ड्यूटी लगी हो) को परसों शनिवार को शाम 5 बजे ट्रेनिंग दी गई। रात में 10 बजे मैसेज भेजकर रविवार को सुबह 10 बजे से ड्राई रन करने की जानकारी दी गई।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news