महासमुन्द

महासमुन्द के संजय कानन में होगा चित्रकोट का दर्शन
11-Jan-2021 6:24 PM
महासमुन्द के संजय कानन में होगा चित्रकोट का दर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 जनवरी।
शहरवासियों के लिए संजय कानन को मुख्य पिकनिक स्पॉट के रूप में उभारने का काम शुरू हो गया है। संजय कानन की बाहरी बाउंड्रीवॉल से इसकी शुरुआत हो चुकी है। कानन की दीवारें नये कलेवर में जल्द ही लोगों की अगुवाई करने के लिए तैयार हो जाएगी। 

संजय कानन की दीवारों पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक लोगों को आकर्षित करेगी। वहीं चित्रकोट समेत अन्य दर्शनीय स्थलों की भी पेटिंग भी बनाई जा रही है। दीवारों पर बनी पेंटिंग अभी से ही राहगीरों को आकर्षित कर रही। सडक़ से गुजरने वाले यात्री एक बाद रुककर जरूर पेंटिंग को निहारते हैं उसके बाद आगे बढ़ते हैं। 

बीते 28 दिसम्बर को तात्कालीन कलेक्टर ने संजय कानन उद्यान का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा था कि इस उद्यान में घूमने आने वाले बच्चों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर काम करें। यहां बंद पड़े टॉय ट्रेन को फिर से शुरू करने के साथ-साथ फिसलपट्टी, झूले के साथ ही गढक़लेवा खोलने के निर्देश भी दिए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news