महासमुन्द

आमसेना गुरुकुल आश्रम में करंट से असम के छात्र की मौत
12-Jan-2021 1:31 PM
आमसेना गुरुकुल आश्रम में करंट से असम के छात्र की मौत

मौके पर मिले सुबूत से दुर्घटना का मामला-टीआई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 12 जनवरी।
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर महासमुंद जिले में स्थित ग्राम आमसेना स्थित गुरुकुल आश्रम में रविवार की रात करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक का नाम सोंगसार क्रामसा (15) पुत्र हरसिंग क्रामसा निवासी जिला कार्बी आंगलोंग असम बताया गया है। वह 9वीं का छात्र था। सोंगसार ने साल 2018 में गुरुकुल में प्रवेश लिया था। 

गुरुकुल आश्रम आमसेना के उपाचार्य डॉ. व्रतानंद सरस्वती के अनुसार रोज की तरह रात नौ बजे सारे छात्र कमरों में सोने के लिए चले गए थे। सोंगसार भी अपने सहपाठियों के साथ कमरे में ही था। रात लगभग 10 बजे उसके सहपाठियों ने सूचना दी कि सोंगसार कमरे के पीछे स्थित बगीचे में अचेत पड़ा हुआ है। गुरुकुल के आचार्य व ब्रह्मचारी जब घटनास्थल पहुंचे, तब तक सोंगसार की सांसें थम चुकी थी। 

डॉ. व्रतानंद का कहना है कि घटनास्थल पर एक प्लास (औजार) पड़ा हुआ था। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्लास की मदद से उसने तार को काटने की कोशिश की होगी और इस दौरान करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची जोंक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

महासमुंद जिले के जोंक थाना प्रभारी अनिरुद्ध मुदुली के अनुसार मामले को दर्ज किया गया है। मौके पर मिले साक्ष्य के अनुसार यह एक दुर्घटना का मामला है। जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ  हो पाएगा।
समाचार लिखते वक्त मंगलवार सुबह 9 बजे घटना का तीसरा दिन है और अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सोंगसार को करंट दौड़ते तार को काटने की आवश्यकता क्यों पड़ी। बताया गया है कि गुरुकुल के बगीचे में जाने के लिए एक दरवाजा है जिस पर लगे ताले की एक चाबी चौकीदार व दूसरी एक छात्र के पास रहती है। घटनावाली रात सोंगसार ने उक्त छात्र से बगीचे की चाबी मांगी थी। मिली जानकारी के अनुसार करीब रात नौ बजे जब सोंगसार अपने कमरे से निकल रहा था, तब उसके एक सहपाठी ने उसे रोका और बाहर जाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे पंखा चालू करना है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news