महासमुन्द

महासमुन्द जिले में 33 टीकाकरण केन्द्र
12-Jan-2021 4:30 PM
महासमुन्द जिले में 33 टीकाकरण केन्द्र

पहले चरण में 9 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 12 जनवरी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. मण्डपे ने बताया है कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुन्द जिले में कोविड.19 टीकाकारण का 16 जनवरी को शुभारम्भ होगा। जिला अस्पताल महासमु्द सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहसील सरायपाली और पिथौरा को टीकाकरण शुभारम्भ केन्द्र बनाये गये हंै। पहले चरण में 8989 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें सरकारी प्राइवेट चिकित्सक, कर्मचारी, महिला बाल विकास के कर्मचारी और नगर पालिका के सफाई कर्मचारी शामिल हंै। 

उन्होंने बताया कि जिले में ड्राई रन किया गया। इस ड्राई रन के तहत टीकाकरण किए जाने की सारी व्यवस्था का एक तरह से रिहर्सल किया किया गया। जिले में 33 टीकाकरण स्थल बनाए गए हैं। इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर रविवार 10 जनवरी को ड्राई रन किया गया। ड्राई रन के दौरान जो दिक्कतें आयी हैं, उन्हें दूर कर लिया गया है। ताकि टीकाकरण के समय पूरी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन हो सकें। इन सभी टीकाकारण केन्द्र पर सेक्टर सुपरवाईजऱ, अधिकारी-कर्मचारियों की डूटी लगायी गई है। इसके आदेश मुख्य जारी कर दिए गए हैं। जिले में टीकाकरण की सभी जरूरी तैयारियां पूरी करली गयी है। 

इस टीकाकरण प्रशिक्षण अभियान में जिले के कोल्ड चेन से जुड़े कर्मियों के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। टीकाकरण अधिकारी 2 की ट्रेनिंग हुई। टीके के रखरखाव, लोगों को टीका लगाने और टीकाकरण के लिए लोगों के निबंधन तक की जानकारी प्रशिक्षण में दी जा रही है। साथ ही मोबाइल एप चलाने की जानकारी भी स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी। 

महासमुन्द सहित जिले में कोविड.19 टीकाकरण का ड्राई रन किया गया है। इसके तहत टीकाकरण के निबंधन, लोगों को लाइन लगाकर टीकाकरण के लिए आने, आधा घंटा इंतजार करने और साइड इफेक्ट आदि को लेकर भी जानकारी दी गई है। टीकाकरण की सारी व्यवस्था कर ली गई है। 

ड्राई रन के बाद टीका उपलब्ध होते ही द्रुतगति से लोगों को टीके लगाए जाएंगे। जिले में टीकाकरण की सभी जरूरी तैयारियां अंतिम दौर में है या कह सकते हंै पूरी हो गई है। टीकाकरण में लगाये जाने वाले कर्मियों की सूची भी तैयार हो गई है। जिले में कोल्ड चेन को अपडेट रखने के निर्देश दिया गया है। टीकाकरण के लिए जिले में 23 कोल्ड चेन तथा 33 टीका केंद्र बनाए गए हैं। इसमें जिला अस्पताल के अलावा जिले के सभी पीएचसी पर भी टीकाकरण का काम होगा। हर केंद्र में तीन कक्ष बनाए गए हैं। इसमें एक टीकाकरण कक्ष के साथ प्रतीक्षा कक्ष तथा ऑवजर्वेशन कक्ष भी बनाया गया है। टीकाकरण की हरी झंडी मिलते ही इसका काम जिले में शुरू कर दिया जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news