सरगुजा

विशेष परीक्षा के लिए दिए सुझाव
09-Mar-2021 7:59 PM
विशेष परीक्षा के लिए दिए सुझाव

अम्बिकापुर, 9 मार्च। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कर मांग रखी कि विशेष परीक्षा में जो छात्र अपने उत्तरपुस्तिका महाविद्यालय में जमा करेंगे उनके लिए अटेंडेंस शीट महाविद्यालय में उपलब्ध करवाने के साथ उत्तरपुस्तिका में पावती भी मिले, जिसमें छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका जमा करे तो हस्ताक्षर करें और उसकी एक पावती छात्रों को मिले। एक महाविद्यालय के पास रहे जिससे छात्र की कॉपी का प्रमाण महाविद्यालय के साथ छात्रों के पास भी रहेगा कि उन्होंने किस-किस विषय के उत्तरपुस्तिका जमा किया है।

हिमांशु जायसवाल ने कहा कि जैसे पूर्व में हुए ऑनलाइन परीक्षा में लगभग हजार से अधिक छात्र को अनुपस्थित या परिणाम रोक दिया क्योंकि उनकी या तो उत्तरपुस्तिका कहीं मिला नहीं जिसका प्रमाण न तो महाविद्यालय के पास है ना विश्वविद्यालय के पास, जिससे छात्र परेशान हुए। इस बार ऐसा न हो, इसके लिए छात्रों को पावती और अटेंडेंस शीट भी उपलब्ध करवाने का सुझाव के साथ मांग रखी। कुलसचिव ने कहा है कि वे महाविद्यालय को निर्देश करेंगे कि छात्रों को पावती ओर रजिस्टर में उनका हस्ताक्षर विषयवार करवाये।

एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ,आकाश यादव,आँचल ,गौतम, सौरभ,वैभव, देवेंद्र, गणेश,शयम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news