सरगुजा

रासेयो विशेष शिविर में मनाया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
09-Mar-2021 8:31 PM
रासेयो विशेष शिविर में मनाया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

सीतापुर, 9 मार्च। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत रजौटी में किया गया है।  संस्था के प्राचार्य एवं रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में 65 स्वयंसेवकों ने इस शिविर में भाग लिये।

 शिविर के तृतीय दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा गांव की विभिन्न चौक चौराहों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हुए जन जागरूकता रैली कराया गया। साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य मार्ग एवम विभिन्न चौक चौराहों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विभिन्न स्लोगन,वॉल पेंटिंग दीवारों पर किया गया।

शिविर के तृतीत दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम में महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम में ग्राम रजौटी की सरपंच रजन्ति केरकेट्टा एवं महाविद्यालय से आये आर एस भगत सहायक प्राध्यापक और हर्ष पांडेय, सहायक प्राध्यापक एवम बालेश्वर उरांव सक्रिय कार्यकर्ता, पंच विजय कुमार गुप्ता, मोहित गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपना विचार प्रस्तुत किए।

शिविर के दौरान इस कार्यक्रम में अन्य महिलाएं भी उपस्थित थे, जिन्हें रासेयो के द्वारा सम्मानित किया गया। ग्राम रजौटी में चौक चौराहे पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया।

 इस शिविर में सहयोगी शिक्षक रविंद्र कुमार भगत ,रूपेंद्र कुमार, श्री एफआर भगत एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक अर्चना लाकड़ा, विनीत एक्का, वंदना भगत, रिया गुप्ता,मनीषा शर्मा पूनम, प्रीति अरुणा प्रधान पूजा एक्का, अमर ज्योति धर्मेंद्र पैकरा, उदय कुमार, पवन कुमार, मेला, देवव्रत, अनिकेत ,जसवंत सिंह, अजीत कुमार, खुलेश्वर पैकरा एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news