बस्तर

पूर्व विधायक बाफना ने रेल मंत्री को पत्र लिखा
10-Mar-2021 8:08 PM
  पूर्व विधायक बाफना ने रेल मंत्री को पत्र लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 मार्च। पूर्व विधायक संतोष बाफना ने चौथी बार पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल मंत्रालय का ध्यानाकर्षित कराने का प्रयास किया है। पूर्व विधायक बाफना के द्वारा कहा गया कि, कोरोना काल में विशाखापट्टपम - जगदलपुर रेल मार्ग पर समलेश्वरी एक्सप्रेस (जगदलपुर-कोलकाता), हीराखण्ड एक्सप्रेस (जगदलपुर-भुवनेश्वर), जगदलपुर-विशाखापट्टनम रात्रिकालीन एक्सप्रेस, जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हो रहा था।

 लॉकडाउन हटने के बाद जहॉ देशभर के दूसरे रेल मार्गो पर रेल सुविधाओं में इज़ाफा करने की दिशा में रेल विभाग ने कदम उठाए है, लेकिन इस रेलखंड में उक्त यात्री ट्रेनों को बहाल करने की कोई पहल नहीं करने से क्षेत्र की जनता में व्यापक आक्रोश है। मैंने इस संबंध में पहली बार पत्र क्रं. 276/छ्वष्ठक्क/श्व&/रूरु्र/ङ्क86/2020 चार अप्रैल को, दूसरी बार पत्र क्रं. 279/ छ्वष्ठक्क/श्व&/ रूरु्र/ङ्क86/2020 सात दिसंबर एवं तीसरी बार पत्र क्रं. 282/छ्वष्ठक्क/श्व&/रूरु्र/ङ्क86/200 बारह दिसंबर को रेल मंत्रालय एवं डीआरएम वॉल्टेयर मण्डल को पत्र लिखकर उक्त रेलखंड की सभी नियमित ट्रेनों को अविलम्ब प्रारंभ करने का कई बार आग्रह भी किया। मेरे अलावा भी कई और सामाजिक संगठन नेे भी इस संबंध में पत्राचार किया।

बड़ी जद्दोजहद के पश्चात् उक्त यात्री ट्रेनों में से केवल 01 किंरदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर को स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन इस ट्रेन का किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से अधिक होने के कारण यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। रेल विभाग के द्वारा महँगे किराये के साथ ही यात्री सुविधाओं में भी कटौती की गई है। बुजुर्ग यात्रियों के लिए सीनियर सिटीजन कोटे की व्यवस्था होती थी। किन्तु स्पेशन ट्रेनों में बुजुर्गो के लिए आरक्षित रहने वाली सीटो की संख्या में कमी की गई है। इसके अलावा विशाखापट्टनम - जगदलपुर मार्ग पर संचालित ‘‘हीराखण्ड एक्सप्रेस’’ पहले ‘‘जगदलपुर से भुवनेश्वर’’ तक संचालित होती थी लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद से इसका संचालन जगदलपुर से न करके कोरापुट से भुवनेश्वर कर दिया गया है। ‘‘बस्तर संभाग’’ वर्षों से रेल यात्री सुविधाओं के मामले में पिछड़ा रहा है,और इस आदिवासी अंचल को आधारभूत रेल सुविधा नहीं मिलने के कारण बस्तर की उम्मीदों को कभी पंख नहीं लग सके। अंत में पूर्व विधायक ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि, विशाखापट्टनम - जगदलपुर मार्ग पर पूर्व से ही संचालित सभी नियमित यात्री ट्रेनों को बहाल करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news