बस्तर

विकासखंड स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यशाला आयोजित
10-Mar-2021 8:13 PM
 विकासखंड स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दरभा, 10 मार्च। विकासखंड दरभा में बुधवार को संकुल नेगानार में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा में पूर्व प्राथमिक विद्यालय अंतर्गत आंगनबाड़ी के बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता लाने हेतु विकासखंड दरभा के प्राथमिक शाला भाटागुड़ा में अंगना म शिक्षा स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के तहत विकासखंड स्तरीय माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 प्रशिक्षक हेमलता नायक ने माताओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि बच्चे भावनात्मक रूप से माताओं से ज्यादा जुड़े होते हंै और उनसे शीघ्रता से सीखते हैं। घर में उपलब्ध सामग्रियों के माध्यम से कैसे 5 वर्ष तक के बच्चों घर पर खेल-खेल में सीखने का अवसर प्रदान किया जा सकता है, इस हेतु उन्हें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही माताओं व बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार के बारे में भी बताया गया।

कार्यशाला में दरभा विकास खंड के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय, बीआरसी  एस. आर. कश्यप, सीएसी नेगानार  टी.आर. वशिष्ठ, प्रभारी प्रधान अध्यापक रोशन झा, शिक्षक अशोक वर्मा एवं संकुल की सभी महिला शिक्षिकायें व माताओं सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news